पुलिया बनाने के नाम पर सड़क तोड़ आवागमन बाधित कर कम्पनी हुआ फरार, बिहार लोक शिकायत कोषांग में मामला दर्ज
श्रीनारद मीडिया के पत्रकार प्रसेनजीत चौरसिया ने PWD व सड़क निर्माण कम्पनी के खिलाफ की है शिकायत
डाटा और आटा का अगर सही ढंग से इस्तेमाल हो तो ना कोई भूखे सोएगा और ना ही कोई गलत करने वाला चैन की नींद सो पाएगा:प्रसेनजीत
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क
मांझी-गुठनी स्टेट हाइवे पर रघुनाथपुर बाजार में जर्जर व संकीर्ण पुलिये को मरम्मत करने हेतु पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सत्यनारायण यादव की मौजूदगी में सड़क निर्माण कम्पनी ने बिना डायवर्सन बनाए,बिना स्थानीय प्रशासन को सूचित किए,बिना वैकल्पिक रास्ता की तलाश किए,बिना बैरिकेडिंग किए,बिना रुट डायवर्ट का बोर्ड लगाए करीब दस फीट की चौड़ाई में पक्की सड़क को रविवार 5 दिसम्बर की रात को तोड़कर सड़क निर्माण कम्पनी फरार हो गई हैं.
सड़क तोड़ दिए जाने से रोजाना हजारों राहगीरों,सैकड़ो दुपहिया व चारपहिया वाहनों यहा तक कि स्कूली बसों एवं एम्बुलेंस को काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा हैं।जिसकी शिकायत बिहार लोक शिकायत कोषांग में की गई हैं।
रघुनाथपुर बाजार निवासी व श्रीनारद मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार प्रसेनजीत चौरसिया ने आमजनों को आवागमन में हो रही परेशानी को देखकर पथ निर्माण विभाग व सड़क निर्माण कम्पनी के खिलाफ लोक शिकायत की हैं जिसका शिकायत नम्बर 9999901081221274849 हैं.
जिसकी सुनवाई 17 दिसम्बर 2021 को जिला लोक शिकायत सीवान में होगी।
पत्रकार प्रसेनजीत चौरसिया कहते हैं कि आटा और डाटा का इस्तेमाल अगर सही ढंग से हो तो ना कोई भूखे सोएगा और ना ही कोई गलत करने वाला चैन की नींद सो पाएगा।
यह भी पढ़े
मौसम पूर्वानुमान में सीवान के लाल का कमाल
उत्पाद अधीक्षक के घर छापेमारी में करोड़ों की सम्पति के दस्तावेज मिले
बड़हरिया के ज्ञानीमोड़ में एक ही रात दर्जनभर दुकानों में हुई चोरी से दुकानदारों में दहशत
संसार में व्याप्त अधर्म का विनाश करने के लिए ही ईश्वर का होता है अवतार