गंडक नदी के जलस्तर में बृद्धि जारी होने के कारण बाढ़पीड़ितों की स्थिति गम्भीर ।
श्रीनारद मीडिया ,अमृता मिश्रा ,पानापुर ,सारण( बिहार)
पानापुर(सारण)नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से पानी छोड़े जाने के कमी के बावजूद गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और गंडक नदी के जलस्तर में बृद्धि जारी है।
जिस कारण बाढ़पीड़ितों की परेशानी में कोई कमी नही है।सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर ,सलेमपुर ,सोनवर्षा ,बसहिया , उभवा ,रामपुररुद्र 161 आदि गांवो के सैकड़ो बाढ़पीड़ित अभी भी अपने बाल बच्चो ,जरूरी सामानों एवं मवेशियों के साथ सारण तटबंध पर शरण लेने को मजबूर है।
पिछले चार दिनों से सारण तटबंध पर शरण लिए बाढ़पीड़ितों को उम्मीद थी कि जलस्तर में कमी के बाद स्थिति में सुधार होगा लेकिन लगातार बढ़ते जलस्तर ने उनके माथे पर शिकन ला दिया है।
बाढ़पीड़ितों ने बताया कि वर्ष 2020 में आयी बाढ़ से ज्यादा पानी इसबारआया है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस बीच जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि फिलहाल गंडक नदी से 2 लाख 9 हजार क्युसेक पानी का बहाव हो रहा है ।
और 24 से 36 घंटों के अंदर जलस्तर में कमी होने लगेगी एवं स्थिति में सुधार होगा।