क्षत्रिय समाज का सम्मेलन आगामी 19 अक्टूबर को होना तय हो गया
# समाज के प्रबुद्ध लोगों ने बैठक कर निर्णय लिया, तैयारियों में लगा कर्यकर्ता
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखण्ड भारत की बैठक छपरा के हवाई अड्डा जेके हाउस में जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ। क्षत्रिय सम्मेलन आगामी 19 अक्टूबर को कराने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में प्रमुख रूप से क्षत्रिय महासभा राजपूत के प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डॉ कुमारी किरण सिंह ने कहा की क्षत्रिय महासभा का सम्मेलन छपरा में ऐतिहासिक होगा, जिसमे क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर महेंद्र सिंह परमार, राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव जगदीश सिंह राघव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अर्चना सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ संदेश सिंह, महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष रीता सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बिहार रत्नेश सिंह सहित के साथ साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड एवं गुजरात के क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधित्व भाग लेंगे। आयोजन सामिति के अध्यक्ष जे के सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन भव्य होगी ।
बैठक में सारण जिला क्षत्रिय महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी 18 अक्टूबर को ही छपरा आगमन होगा।
यह भी पढ़े
मजहरुल हक कॉलेज तरवरा में पुनः प्राचार्य बने किशोर कुमार पांडेय
प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने लगाई फांसी,क्यों?
सीवान में पुलिस द्वारा मुखिया प्रत्याशी की पिटाई का वीडियो सामने आया.
ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक ब्यक्ति की हुई मौत
मशरक के अंधे युवक की गोपालगंज में भीख मांगने के दौरान ट्रेन से गिरकर मौत