देश भाजपा मुक्त नहीं होगा, 2025 में बिहार जरूर जदयू मुक्त होगा–सुशील मोदी
तानाशाही की ओर जा रहा देश, 2024 में सभी 40 सीटें जीत कर फतह करेंगे लोकसभा का किला
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देश भाजपा मुक्त तो नहीं होगा, लेकिन बिहार 2025 में जदयू मुक्त अवश्य हो जायेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता घटी और आधार वोट पार्टी को दिलाने की उनकी क्षमता खत्म हो गयी, इसलिए जदयू विधानसभा में महज 44 सीटों पर सिमट गया, लेकिन वो अपनी नाकामी का भाजपा पर ठीकरा फोड़ रहे हैं. यदि ऐसा था तो अब गोपालगंज, कुढ़नी और दिल्ली के चुनाव में जदयू की हार क्यों हुई?
जदयू को 2029 के लिए प्रयास करना चाहिए : सुशील मोदी
भाजपा सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता की मुहिम में अपनी विफलता को स्वीकार कर लिया है. उन्हें 2024 नहीं, बल्कि 2029 के लिए प्रयास करना चाहिए. हाल के गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी को एक मंच पर नहीं ला पाये. सुशील मोदी ने कहा कि विपक्षी एकता के लिए जेपी जैसा इतना विराट व्यक्तित्व चाहिए, जिसमें सत्ता पाने की आकांक्षा नहीं हो. जाहिर है कि प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखने वाले नीतीश कुमार कभी जेपी नहीं हो सकते.
बिहार के तीन में से एक उपचुनाव भी नहीं जीत पायी महागठबंधन : सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा कि जो पार्टी बिहार के तीन में से एक उपचुनाव भी नहीं जीत पायी, जिसका राज्य के बाहर कोई आधार नहीं और जिसे दिल्ली के बिहारी मतदाताओं ने भी नकार दिया, वह लाल किले पर झंडा फहराने का सपना देख रही है. उन्होंने कहा कि जदयू को गुजरात में जीरो फीसदी वोट मिले और दिल्ली महानगर परिषद के चुनाव में सभी 22 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी, उसके नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में कौन स्वीकार करेगा?
तानाशाही की ओर जा रहा देश, 2024 में सभी 40 सीटें जीत कर फतह करेंगे लोकसभा का किला
जदयू के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव में सभी 40 की 40 लोकसभा सीटें जीत कर 2024 का किला फतह करेंगे. बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश व छतीसगढ़ जैसे हर राज्य में अगर भाजपा की दो-दो चार सीटें भी घटेंगी, तो देश भाजपा मुक्त हो जायेगा.
अप्रैल तक जदयू राष्ट्रीय पार्टी घोषित हो जायेगी
खुले सत्र की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उम्मीद है कि अप्रैल तक जदयू राष्ट्रीय पार्टी घोषित हो जायेगी. 2018 के नगालैंड चुनाव में हमें 5.6 फीसदी वोट मिले और मात्र 0.4 फीसदी से चूक गये थे. फरवरी-मार्च 2023 में होने वाले चुनाव में हम जरूरी वोट जरूर हासिल कर लेंगे.
देश डिक्टेटरशिप की तरफ जा रहा है : ललन सिंह
ललन सिंह ने कहा कि देश डिक्टेटरशिप की तरफ जा रहा है. केंद्र सरकार ने अघोषित रूप से सभी संस्थाओं को अपने कब्जे में कर लिया है. विरोध करने वाले तमाम विपक्षी नेताओं के घर सीबीआइ व इडी की रेड हो रही है. देश की मूल समस्या महंगाई व बेरोजगारी से ध्यान बंटाने के लिए धार्मिक उन्माद फैलाने की उनकी मंशा चलती रहती है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार में दृष्टि भी है और उसे क्रियान्वित कराने की क्षमता भी. उनके काम देश में नजीर बने हैं.
सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम सिस्टम गलत : उपेंद्र
जदयू केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम सिस्टम को गलत बताया. उन्होंने कहा कि इसके बहाने जजों की नियुक्ति पर केंद्र सरकार के नियंत्रण का फॉर्मूला भी गलत है. कॉलेजियम सिस्टम के विकल्प के रूप में कलेक्टर-एसपी की तरह जजों की नियुक्ति भी खुली प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से की जा सकती है. उन्होंने कहा कि लाल किले पर झंडा फहराने के लिए उस तक मुख्यमंत्री को पहुंचाने के लिए हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं.
नीतीश को न इडी का डर है, न सीबीआइ का : केसी त्यागी
जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि 2024 में अन्य मुद्दों की तरह जातीय जनगणना भी बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है. यूपी में काशीराम के नारे- जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी की मांग के साथ आगे बढ़ना होगा. अगर राज्य में भाजपा के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष होने पर हम जीतेंगे. अगर छह महीने के लिए नीतीश जी को दिल्ली भेज दिया जाये, तो केंद्र सरकार अपने आप समाप्त हो जायेगी. कश्मीर से बंगाल की खाड़ी तक एकमात्र नीतीश कुमार ही हैं, जिनको न इडी का डर है, न सीबीआइ का. उनको भ्रष्टाचार और परिवार वाद के लिए भी नहीं घेरा जा सकता.
नीतीश ने बिहार को सजाया-संवारा : वशिष्ठ
पूर्व अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि अगर डॉ श्रीकृष्ण सिंह के बाद बिहार को किसी ने सजाया-संवारा तो वो नीतीश जी ही हैं. बिहार में ऐसे बहुत काम हुए, जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकारा. वर्तमान केंद्र की सरकार लोगों के दिमाग में रोटी से अलग सवाल डाल रही है. मौजूदा वक्त में मजबूत होकर राजनीतिक चुनौती स्वीकार करना समय की मांग है.
समाजवादियों पर ही लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी
ऊर्जा व संसदीय कार्य मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जब-जब देश पर बोली, चाल-चलन और नीयत पर खतरा होता है तब समाजवादियों पर ही लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी होती है.