जिस दम्पति का जीवन संस्कारी होगा,उनके सन्तान अवश्य ही संस्कारवान होंगी
श्रीराम कथा महायज्ञ में पांचवे दिन कथा वाचिका ममता पाठक ने करायी मानस की रसपान
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
जिस दम्पति का जीवन संस्कारी होगा,उनके सन्तान अवश्य ही संस्कारवान होंगी। गृहस्थ जीवन श्रेष्ठ होने पर ही उस घर भगवान का जन्म होता है। शापित मनुष्य का तरण भगवान ही करते हैं।
उक्त बातें सिधवलिया रेलवे स्टेशन। के समीप आयोजित श्रीराम कथा महायज्ञ में पांचवे दिन कथा वाचिका ममता पाठक ने कही । उन्होंने कहा कि महाराज दशरथ एवं तीनो यथा,कौशल्या, कैकेयी तथा सुमित्रा अत्यंत संस्कारी थे और वे काफी श्रेष्ठ होने के कारण ही भगवान राम के साथ तीन और भाइयों यथा, लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न का जन्म हुआ। जिसके कारण मुनि विश्वामित्र ने राक्षसों एवं दुर्जनो के नाश करने के लिए राजा दशरथ के यहॉँ जाकर भगवान राम एवं लक्ष्मण की मांग की।
पुत्र मोह के पीड़ा के बाद भी राजा दशरथ ने राम एवं लक्ष्मण को जाने दिया। विश्वामित्र के साथ बन में चल रहे यज्ञ में विघ्न डालने एवं अत्याचार करने वाले राक्षस यथा तारका, मारीच व सुबाहु को भगवान राम ने नष्ट किया।
उन्होंने कहा कि शापित मनुष्य का तरण भगवान ही करते हैं। उसी प्रकार विश्वामित्र के साथ चल रहे भगवान राम ने गौतम ऋषि के आश्रम में अपने गौतम ऋषि की शापित पत्नी के पत्थर को धूल भरी चरण से छूकर उनका तरण किया, उनको मुक्ति मिल गयी और उस पत्थर में भी चेतना भी आ गई। उन्होंने कहा कि दुर्जनो के बीच भी सज्जन व्यक्ति होते है।
जैसे लंका में राक्षसो के बीच एक बिभीषण भी थे जो राम के भक्त थे। परंतु जनकपुरी एक ऐसी नगरी थी जिसमे मात्र सज्जन एवं महात्मा थे। राजा जनक भी महात्मा संस्कार के थे जिनकी पुत्री सीता थी।मुन्नी विश्वामित्र के साथ भगवान राम और लक्ष्मण सीता स्वयंबर में गए और भगवान राम ने विश्वामित्र के आदेश से शिव के धनुष को तोड़ डाला।
पाँचवे दिन की कथा का शुभारंभ मुखिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना कुँवर, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सिंह एवं समाजसेवी सीताराम कुँवर ने संयुक्त रूप से कथावाचिका ममता पाठक को अंग वस्त्र देकर किया। मौके पर रंजन व्याहुत, सन्तोष पंच, राजीव कुमार सहित प्रखण्ड के समस्त मुखिया सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे ।
दुकान में चोरी कर रहे चोर को दुकानदारों ने पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के पास स्थित एक दुकान का ताला तोड़ बैटरी और गैस सिलेंडर की चोरी कर रहे एक चोर को दुकानदारों ने रंगे हाथों पकड़ पुलिस को सौंपा। पकड़ा गया चोर राजन उर्फ़ रंजन उर्फ निरंजन कुमार है ।जो माझा थाना जगरनाथा गांव का रहने वाला है। इस मामले में पुलिस ने पकड़े गए चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कुछ न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़े
कुतुबुल हिंद कांफ्रेंस में की गयी पांच छात्रों की दस्तारबंदी
एमबीबीएस के छात्र आदित्य ने सबसे कम उम्र में किया नीट क्वालिफाई
बिहार और भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के जिलों में आयरन और आर्सेनिक की मात्रा पीने के पानी में अधिक.
13वां राष्ट्रीय जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का मुंबई में समापन.
योगी के सामने चुनौतियां अनेक, राह नहीं है आसान?
उप चुनाव : बडुआ पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो ने किया नामांकन
निगरानी ने रिश्वत लेते आवास सहायक अविनाश कुमार को रंगे हाथ किया गिरफ्तार