पांच सालों से लिव इन रिलेशन में रहने वाले जोड़ो को थानापरिसर में थानाध्यक्ष ने करायी शादी
दूल्हा व दुल्हन ने राजी खुशी से हंसते हुए कहा कबूल है, कबूल है, कबूल हैं
चर्चाओं का बाजार गर्म.शादी देखने उमड़ी सैकड़ो की भीड़
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानापरिसर में गुरुवार की शाम को प्रभारी थानाध्यक्ष नवल किशोर की देख रेख में पतार पंचायत के मुखियापति अरविंद सिंह की मौजूदगी में थानाक्षेत्र के पतार पंचायत के चंदौली गांव निवासी मोनी खातून,उम्र-18 वर्ष व सरफुद्दीन,उम्र-22 वर्ष के बीच मौलवी हाफिज असफाक ने शादी करवाया।इस शादी के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक पिछले पांच वर्षों से ये जोड़े लिव इन रिलेशन में रह रहे थे.
लड़का व लड़की एक ही गांव के पड़ोसी है.शादी के नाम पर सरफुद्दीन बहाना बनाकर टाल दिया करता था.आज शादी के लिए बैठे पंचायत में बात नही बनने पर पुलिस में शिकायत की गई।
पुलिस के हस्तक्षेप से शादी सम्पन्न हुआ।थानाध्यक्ष श्री सिंह ने मौजूद सभी को मिठाई खिलवाया। थानपरिसर में दूल्हा बने सरफुद्दीन व दुल्हन बनी मोनी राजी खुशी से हंसते हंसते हुए कहा कबूल है कबूल है कबूल हैं।
इस अनोखी शादी को देखने के लिए थाना पर सैकड़ो की भीड़ जुटी रही व तरह तरह की चर्चाएं होते सुनी गई।
2016
हफीज असफाक
यह भी पढ़े
अचानक बढ़ने लगे कोरोना के मामले,सरकार ने किया सतर्क.
गोपालवाड़ी गांव में बंद मकान से आर्मी जवान का पिस्टल,गोली,नगदी समेत 6 लाख के गहने चोरी
ग्रीन मैन डॉ सत्य प्रकाश बंजर भूमि में भी अपनी जीवटता से उगा रहे पौधे
मुन्नी शर्मा महम्मदपुर एवं सलमा बीबी बसहिया की बनी उपमुखिया
नई हुई है शादी तो भूलकर भी न खाएं ये पांच चीजें, खाये तो पछताएंगे