छात्रों के सृजनात्मकता ने बटोरी प्रशंसा
दोन के जे आर कॉन्वेंट स्कूल में विज्ञान मेला का हुआ आयोजन,
सीवान एसपी ने की भूरी भूरी प्रशंसा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के महाभारत कालीन गुरु द्रोण की कर्मस्थली दोन के जे आर कॉन्वेंट स्कूल में गुरुवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया था। विज्ञान मेला में छात्रों ने अपनी सृजनात्मकता का परिचय देकर एक से एक शानदार मॉडल बनाए थे। जिसमें गत्यात्मकता, मौलिकता और रचनात्मकता का भरपूर समावेश था। छात्रों ने अपने सृजन कला से अतिथियों को अभिभूत कर डाला।
सबसे पहले शानदार परेड के माध्यम से विद्यालय परिसर में अतिथियों का शानदार स्वागत किया गया। फिर अतिथियों ने छात्रों द्वारा तैयार विज्ञान से जुड़े विभिन्न मॉडलों को देखा। कुछ मॉडल रेनवाटर हार्वेस्टिंग से बिजली उत्पन्न करने की संकल्पना को साकार करना दिखा रहे थे। कुछ मॉडल रॉकेट लॉन्चर और कृषि संयंत्र की रूपरेखा को उजागर कर रहे थे। अतिथियों ने मॉडल्स के प्रति रुचि दिखाते हुए छात्रों से सवाल भी पूछे। बच्चों ने अपने मॉडल्स में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सोच, पर्यावरण के संरक्षण, कृषि में उन्नति, टेक्नोलॉजी के उपयोग आदि के संदर्भ में अपने नवीन दृष्टि को उजागर किया।
विज्ञान मेला के बाद विद्यालय प्रांगण में एक सभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा थे। सबसे पहले उन्होंने विज्ञान मेला में मॉडल्स को रुचि लेकर देखा और फिर बच्चों के सृजनात्मक सोच को सराहा।उन्होंने अपने संबोधन कहा कि सृजनात्मक सोच ही जिंदगी की खूबसूरती को बढ़ाती है। विद्यालय में विज्ञान मेला में मॉडल्स बनाकर छात्रों ने अपनी सृजनात्मक सोच का अच्छा प्रकटीकरण किया है। विद्यालय की व्यवस्था अच्छी दिख रही है। निश्चित तौर पर छात्रों को इससे लाभ होगा।
विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन कुमार बिहारी पांडेय ने कहा कि बच्चों ने मेहनत से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। इस विज्ञान मेला का मुख्य उद्देश्य ही छात्रों के सृजनात्मक कलेवर को प्रोत्साहित करना है। मंच संचालन नारायण महाविद्यालय, गोरेयाकोठी के प्राचार्य डॉक्टर परमेंद्र रंजन सिंह और हितेश चौबे ने किया।
इस अवसर पर श्री युगल किशोर तिवारी, डॉक्टर शरद चौधरी, डॉक्टर रामेश्वर कुमार, डॉक्टर संगीता चौधरी, डॉक्टर वरुण कुमार सिंह, शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक, डॉक्टर आर के सिंह, डॉक्टर अभिमन्यु आदि अतिथियों की उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ा रही थी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़े
सभी के लिए लंबा जीवन” थीम के साथ मनाया जा रहा है विश्व टीकाकरण सप्ताह
सी आर पी एफ के दंगा नियंत्रण इकाई ने पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम किया आयोजित