25 हजार के इनामी बदमाश ने कोर्ट में किया सरेंडर
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के मधेपुरा,मुरलीगंज के बेंगाधार पुल के पास चौकीदार को गोली मारने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश भरत कुमार ऊर्फ भरत राम ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।
एसपी संदीप सिंह ने बताया कि 20 दिसंबर 2023 को बेंगा नदी पुल के पास ड्यूटी पर रहे चौकीदार जुबेर आलम गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने कांड में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था।
इस घटना में शामिल मुरलीगंज जोरगामा के बदमाश भरत कुमार पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। पुलिस दबिश से घबरा कर भरतराम ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
यह भी पढ़े
सगदाहा जंगल से अपहृत व्यक्ति सकुशल बरामद
डकैती की योजना बना रहे 5 आरोपी गिरफ्तार
दक्षिण-पूर्व एशियाई देश थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता
बिहार में टला बड़ा रेल हादसा,कैसे?
श्रीराममंदिर की पहली वर्षगांठ पर 501 दीपों से सजाया गया जोगापुर का मंदिर
हंगामेदार रही बड़हरिया पंचायत समिति की बैठक,छाया रहा बिजली का मुद्दा