अपराधी ने अब मांगी आभूषण व्यवसायी से रंगदारी, पुलिस के लिए चुनौती

अपराधी ने अब मांगी आभूषण व्यवसायी से रंगदारी, पुलिस के लिए चुनौती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आभूषण व्यवसायी बना अपराधियों का चौथा शिकार

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

 

सीवान जिला का बड़हरिया थाना आजकल व्यवसासियों से रंगदारी मांगने और नहीं देने पर गोली चलाने को लेकर चर्चा में है। बड़हरिया थाना मुख्यालय के व्यवसायियों से अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधियों ने लगातार रंगदारी मांग कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रखी है। पुलिस प्रशासन के हाथ अभी खाली है। पुलिस रंगदारी के मामले में केवल एफआईआर दर्ज कर रही है।

पुलिस द्वारा अभी तक कोई सार्थक पहल नहीं हो सकी है। अपराधियों ने बड़हरिया थाना क्षेत्र के खानपुर मोड़ से जो रंगदारी मांगने का सिलसिला शुरु किया था,वह अब थाना चौक पर पहुंच चुका है। हां, शुक्रवार की शाम को जिस आभूषण व्यवसायी से रंगदारी मांगी गयी,उसकी दुकान थाना के बगल में है।अपराधियों ने रंगदारी की रकम अदा नहीं करने पर मार्बल व्यवसाई की खानपुर मोड़ स्थित दुकान पर ताबातोड़ फायरिंग कर अपने मंसूबे का इजहार कर दिया था।

उसके बाद 17 अक्तूबर को बड़हरिया बाजार के चर्चित कपड़ा व्यवसायी मोहन प्रसाद गुप्ता से रंगदारी मांगी गयी और रंगदारी नहीं देने पर फिर बड़हरिया बाजार के जामो रोड में दो गोलियां मारी गयीं। घायल व्यवसायी मोहन प्रसाद गुप्ता का इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल शुरू जरूर की गयी है। लेकिन पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पायी है। उसके बाद ईंट भाटा मालिक बबलू सिंह से रंगदारी मांगी गयी है।

पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी ही थी कि अपराधियों ने शुक्रवार की शाम को जेपी ज्वेलर्स दुकान के मालिक से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी।हालांकि इस घटना के बाद पुलिस सक्रिय है। आभूषण व्यवसायी की शिकायत के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने खुद मामले की जांच की । पुलिस के अनुसार एसटीएफ रंगदारी के मामले को लेकर काम शुरु कर दिया है।

यह भी पढ़े

पांच दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन

डॉ रामशरण ने सर्जरी में एम सी एच में दूसरा स्थान लाकर क्षेत्र का नाम किया रौशन 

डॉ सच्चिदानंद सिन्हा और आचार्य बद्रीनाथ वर्मा की जयंती मनाई गई

प्रिज़्म सीमेंट कम्पनी ने मशरक में किया राज मिस्त्री बंधुओं का सम्मेलन, स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

गेहूं के बीज के लिए किसानों ने किया हंगामा

रबी महोत्सव के तहत प्रशिक्षण सह कर्मशाला का हुआ आयोजन 

Leave a Reply

error: Content is protected !!