देसी कट्टा व 3 जिंदा कारतूस के साथ बदमाश हुआ गिरफ्तार
सहरसा में आपसी रंजिश को लेकर अपराध की योजना बना रहा था आरोपी, आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सहरसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास पुलिस से 1 देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।आज गुरुवार को सदर थाना में साइबर डीएसपी अजित कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है। गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि जिले के बनमा इटहरी थानां क्षेत्र में रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि भगवानपुर गांव के अंकेश कुमार पिता अखिलेश यादव आपसी रंजिश को लेकर अवैध हथियार लेकर अपने दरवाजे पर खड़ा है, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस इसी गुप्त सूचना के आधार पर बनमा इटहरी थाना की टीम उक्त अपराधी के घर पहुंचकर घेरा बंदी कर अंकेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 1 देसी कट्टा,3 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। इस अपराधी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।वहीं, उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान एक और मामले का खुलासा करते हुए कहा कि बनमा इटहरी थानां क्षेत्र अंतर्गत बीते बुधवार को रात्रि गश्ती में वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटर साइकिल पर सवार 5 व्यक्ति पुलिस वाहन देखकर भागने लगे।
इन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया है।चारों में से एक का नाम नवीन कुमार विश्वास है, जो सोनवर्षा राज का रहने वाला बताया जा रहा है।दू सरे पकड़ाए व्यक्ति का नाम गुड्डू कुमार, तीसरे व्यक्ति का नाम मनोज कुमार, चौथे व्यक्ति का नाम मुन्ना कुमार और पांचवें व्यक्ति का नाम रामरतन यादव है। इके पास से 146 पीस कोडीन युक्त कफ सिरप और दो मोटर साइकिल भी बरामद किया गया।
यह भी पढ़े
टेबल पर असलहे रख खाना खाते डाली तस्वीर, कब होंगे गिरफ्तार?
कैसे बढ़ रही है संघ और भाजपा की दूरियां ?
आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ बकरीद त्योहार मनाने की गयी अपील
सिधवलिया की खबरें : मारपीट में चार व्यक्ति घायल