लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी पकड़ाया, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गिरिडीह के गांडेय पुलिस ने देशी लोडेड पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गांडेय थाना क्षेत्र के खोरीमहुआ निवासी अलीमुद्दीन अंसारी अपने पास एक पिस्टल के साथ घर में छुपा हआ है। सूचना के सत्यापन एंव आवश्यक कारवाई को लेकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आवश्यक कारवाई करने का निदश दिया गया।
छापेमारी के दौरान कारतूस भी हुआ बरामद गठित टीम में शामिल गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, अहिल्यापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह बिष्ट अपने सहयोगी शस्त्र बल के साथ खोरीमहुआ स्थित अलीमुदीन अंसारी उर्फ बासु के घर छापेमारी की गई। छापेमारी में अलीमुद्दीन को उनके घर से एक लोडेड अवैध देशी सेमी ऑटोमोटिक पिस्टल, 4 जिन्दा गोली एवं 3 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
लूटपाट की घटना को दिया था अंजाम पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक इसी पिस्टल के साथ पिछले 24 जुलाई को अहिल्यापुर और 18 जुलाई को नारायणपुर थाना क्षेत्र में लूटपाट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने गिरफ्तार युवक को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
समस्तीपुर से बैंक लूटने मुजफ्फरपुर गये 6 अपराधी गिरफ्तार, दो उसी बैंक में करते हैं काम
खिड़की के रास्ते घर में घुसे डकैत, जो भी सामने आया उसे चाकुओं से गोद डाला
वाराणसी में पत्रकार प्रेस क्लब के कैंप कार्यालय का उद्घाटन आगामी 04 अगस्त 24 को होगा
बज्मे शमय ए अदब के तत्वाधान में कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन