ईट भट्टा मालिक से अपराधियो ने 10 लाख रुपये की मांग की, परिवार में दहशत
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुव्ही गांव निवासी एक ईंट के व्यवसाय करने वाले समाजसेवी से अपराधियों फोन कर 10 लाख रुपया रंगदारी की मांग कर डाली है।
इसके बाद व्यवसायी के परिवार में दहशत का माहौल उतपन्न हो गया है। इस मामले में पीड़ित ईट व्यवसायी राजेश सिंह पिता महिपाल सिंह ने बड़हरिया थाना में आवेदन देकर कहा है कि मेरे मोबाइल पर करीब 2 बज कर 55 मिनट पर एक नम्बर से फोन आया और रंगदारी मांगने वाले अपराधी ने बोला कि तुम बहुत महंगी गाड़ी से चल रहे हो, तुमको 10 लाख रुपया देना होगा नही तो तुम्हारी जान जा सकती हैं।
यह सुन मैने बोला की तुम कौन हो तो उसने अंजाम बुरा होने की धमकी देते हुए फोन काट दिया। इस मामले में थाना प्रभारी पंकज पासवान ने आवेदन लेने के बाद जांच शुरू कर दिया है। इधर व्यवसायी के घर रिश्तेदार पहुंच कर इस बारे में जानकारी ले रहे हैं। पुलिस भी इस मामले में गहनता से जांच करने और कॉल डिटेल खंगालने में जुट गई है।
यह भी पढ़े
अमनौर बना एथलेटिक्स का ओवर ऑल चैम्पियन
सीवान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हुआ पथ संचलन
समाज को एकजुट रखने के लिए खेलों का आयोजन जरूरी: युवराज सुधीर सिंह
रघुनाथपुर में सड़क के किनारे खड़ी बोलेरो हुई चोरी, पीड़ित ने थाने में लिखाई रपट