दरौंदा में घर में सो रहे शख्स को अपराधियों ने बाहर निकलवा, मार दी गोली, पुलिस ने बेटे को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के महाचौर गांव में जमीनी विवाद को लेकर पुत्र ने पिता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर गांव में अफरातफरी मच गई। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के बेटे को ही गिरफ्तार किया है। घर में सो रहे नंदलाल राय को घर से बाहर बुलाया गया। फिर गोली मारी गई।
पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा
महाचौर बेलदारी टोला गांव के नंदलाल राय रविवार की रात खाना खा कर अपने घर सोए हुए थे। । तभी एक अपराधी के सोए हुए नंदलाल राय को जगा कर ब्रह्म स्थान के पास लेकर गया। जहां एक बाइक के साथ तीन अपराधी हाथ में हथियार लिए खड़े हुए थे। इसके बाद अपराधियों ने नंदलाल राय पर फायरिंग कर दी।
गोली लगने के बाद दौड़े-दौडे घायल अपने घर आया ।तब परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।
क्या बोले थानाध्यक्ष
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ कर रही है। मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने अपने दोस्तों के साथ पिता पर गोली चलाने वाला और कोई नहीं बल्कि पुत्र ही निकला।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि घायल के फर्दबयान पर थाना कांड संख्या 212/2021 के तहत पुत्र राजूलाल राय समेत तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े
महिला के हाथ में कागज का बंडल थमा कर 40 हजार ले उड़े उचक्के
हथकड़ी की रस्सी काट फरार हुआ बंदी, पुलिस से बचने के लिए नदी में कूदा, डूबने से हुई मौत.