बाइक सटाकर अपराधियों ने प्रिंटिंग प्रेस मालिक से लूट 1 लाख रुपए और दो मोबाइल
हेलमेट और गमछे से ढका हुआ था चेहरा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में शिवपुरी के पास फ्लाईओवर पर फिल्मी स्टाइल में लूट हुई है। घटना लगभग रात के 10:30 बजे की है। दो बाइक सवार अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने पहले बाइक सवार राकेश कुमार गुप्ता का पीछा किया। फ्लाईओवर पर बगल से अपनी बाइक को पीड़ित की बाइक से सटाकर लड़खड़ाते हुए गिरने का नाटक करने लगे। पीड़ित अपनी बाइक रोक कर उनको देखने लगा। इसी बीच बाइक सवार बदमाश पास आए और कॉलर पकड़ लिया।
बदमाशों ने रुपया और दो मोबाइल लूट कर ले गए।इंद्रपुरी के रहने वाले राकेश कुमार गुप्ता से एक लाख रुपया और दो मोबाइल लूट कर फरार हो गए। राकेश कुमार गुप्ता ने थाना में एक लिखित आवेदन दे दिया है। इसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।राकेश कुमार ने बताया कि वह मंदिरी में आदित्य पब्लिकेशन नाम से प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं। गुरुवार की रात वो अपना काम खत्म कर घर जा रहे थे। आर ब्लॉक से अटल पथ के रास्ते राकेश इंद्रपुरी की तरफ बढ़ रहे थे। विश्वेश्वरैया भवन से आगे बढ़ने पर पुल पर ही पीछे से दो बाइक सवार आए और उनकी बाइक में सटा दिया। राकेश को लगा कि पीछे वाला बाइक सवार गिर गया है।
ये देख राकेश वहीं रुक गए। इतने में बाइक सवार दोनों शातिर उनके पास पहुंचे और उनका कॉलर पकड़ उनके पैकेट से दो मोबाइल निकाल लिया। साथ ही उनका बैग भी लूट कर ले गए। बैग में जरूरी कागजात के साथ-साथ एक लाख रुपया भी था। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश राजीव नगर की तरफ भागे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी : थानाध्यक्ष शास्त्री नगर के थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया के लिखित आवेदन के आधार मर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी।
फुटेज से बाइक और बदमाशों की पहचान करने में आसानी होगी। बहुत जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गमछा से चेहरा ढंक कर दिया घटना को अंजाम राकेश ने बताया कि एक बाइक पर दो बाइक सवार पहुंचे। दोनों बदमाशों में से एक ने हेलमेट पहना था। जबकि दूसरे ने अपना चेहरा गमछे से ढक कर रखा था। इसके कारण राकेश किसी का चेहरा नहीं देख सके। बाइक पर पीछे सवार बदमाश ने ही बैग और पॉकेट से मोबाइल निकाल था।
यह भी पढ़े
प्राचार्य द्वारा वेतन निर्धारण में त्रुटि पर शिक्षा निदेशक का कार्रवाई आदेश
भारत में एक साथ चुनाव कराने से क्या लाभ हैं?
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लाभुक से अवैध वसूली करने पर मुखिया पति की पिटाई
सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे में एक व्यक्ति गिरफ्तार