एम्बुलेंस से ओभर टेक कर आर्म्स के बल पर अपराधियो ने नया एस्कार्पियो लुटा
अपराधी एम्बुलेंस पर सवार थे सभी आर्म्स से लैस थे
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
एस्कार्पियो को ओभर टेक कर अपराधी आर्म्स के बल एक एस्कार्पियो लुटा, अपराधी तीन चार की संख्या में हथियार के साथ एम्बुलेंस पर सवार थे।लूट की घटना मंगलवार की बीते रात्रि अमनौर के जहरी पकड़ी स्थित रसुलपुर टेहटी रोड का बताया जाता है।मालूम हो कि
मंगलवार की बीते रात्रि लगभग 9 बजकर 30 मिनट पर स्थानीय थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गनौरा निवासी कृष्ण सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह अपने नयी एस्कार्पियो गाड़ी से परसा के बभन गांव अपने बहन के यहाँ से नेवता कर अपने पुत्र के साथ घर लौट रहे थे।एम्बुलेंस पर सवार अपराधी जलालपुर चौक से गाड़ी का ओभर टेक किया।
जलालपुर टेहटी पथ के बीच केवारी कला पकड़ी मोहमद के पास गाड़ी रोका।एम्बुलेंस से तीन चार की संख्या में
हथियार से लैश अपराधि उतरकर पीस्टल तान दिया,दूसरा गाड़ी का चाभी छीनकर मुह हाथ बान्ध दिया और गाड़ी चलाकर ले जाने लगा ।गाड़ी में उसके साथ चार वर्ष का उसका बेटा आयांश कुमार भी था।
,आगे आगे एम्बुलेंस पीछे एस्कार्पियो गाड़ी था। पचलख मन्दिर के आगे सुन सान जगह छोड़ दिया अपराधी गाड़ी लेकर फरार हो गए।सुन सान जगह उतरने के बाद पीड़ित काफी भयभीत थे।इन्होंने पुलिस को सूचना दिया।जहाँ अमनौर व भेल्दी पुलिस मौके पर पहुँच देर रात्रि तक घटना की तहकीकात में जुटे रहे।एम्बुलेंस लूट की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।वही गाड़ी को ओभर टेक कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया ,वह भी 9 बजे रात्रि में कही न कही पुलिस की गश्ती पर लोगो का भरोसा टूटता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़े
संत शिरोमणि रवि दासजी की जयंती मनायी गयी
कवि रामवृक्ष बेनीपुरी के सहपाठी पितांबर राय का निधन
मशरक की खबरें : विशेश्वर नाथ शिव मंदिर में अखंड अष्टयाम शुरू