हथियार के बल पर अपराधियों ने छीना बाइक व मोबाइल
श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा,स्टेट डेस्क
फारबिसगंज में लगातार अपराधी लोगों को टारगेट कर रहे हैं और पुलिस उसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है। ताजा घटना भरगामा अंचल कार्यालय में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर का है जिसे कालेज चौक के समीप दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने हथियार के बल पर मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट लिए।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी नरपतगंज की ओर भाग गए। घटना गुरुवार की देर रात का बताया जाता है। घटना के संदर्भ में भरगामा अंचल कार्यालय के डाटा एंट्री आपरेटर संतोष साह पिता मकसूदन शाह पिठौरा थाना नरपतगंज निवासी ने बताया कि वह भरगामा अंचल कार्यालय में डाटा एंट्री आपरेटर के रूप में काम करता है।
गुरुवार की देर रात वह भरगामा अंचल कार्यालय से काम निपटा कर बाइक से अपना घर नरपतगंज जा रहा था। जब वह ढोलबज्जा हाईवे के समीप पहुंचा तो दो बाइक पर सवार छह की संख्या में अपराधी उसका पीछा करने लगे। फारबिसगंज आईटीआई ओवर ब्रिज के पास पहुंचा तो दोनों बाइक उसके आगे हो गई जिसके कारण वह रुक गया। अचानक एक बाइक पर से एक युवक उतरा और उसे पिस्टल सटा दी एवं जान से मारने की धमकी देने लगा। जब उसने विरोध किया तो उसमें से एक अन्य अपराधी ने उसका हेलमेट खोलकर जमीन पर पटक दिया।
इस दौरान अपराधियों ने उसके साथ हाथापाई भी की। अपराधियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसका मोटरसाइकिल छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी नरपतगंज की ओर भाग गए। पीड़ित अंचल कर्मी ने बताया कि 6 की संख्या में अपराधी दो बाइक पर सवार थे एक बाइक पल्सर एक अपाचे कंपनी का था दोनों बाइक बिना नंबर प्लेट का था।
मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने कहा कि घटना की सूचना पर घटनास्थल पर जांच की गई है विभिन्न बिदुओं पर जांच की जा रही है।