छह फ्लेवर्स की चाय की दुकान पर उमड़ी भीड़
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
चाय पीने वालों की तादाद बढ़ने के साथ ही तरह-तरह की चाय की दुकानें भी खुलने लगी हैं।बड़हरिया में चाय का स्टाल खोलने की होड़- सी दिख रही है। इसी चाय के बारे में किसी शायर ने कहा था- ‘रोज सुबह लेकर बैठता हूं एक कप चाय, और बाल्टी भर यादें।’
सीवान जिले के बड़हरिया बाजार में हॉस्पिटल के पास एक अच्छी डिग्री वाले सोहैल अख्तर ने बुधवार को जब चाय की दुकान ‘तलब चाय स्टॉल’ खोली तो लोगों की भीड़ का जुटना लाजिमी था।
दरअसल सोहैल अख्तर ने छह फ्लेवर की चाय की दुकान खोल रखी है। अलबत्ता फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन मशहूर चिकित्सक डॉ अशरफ अली ने की। ऐसे तो बिहार में युवाओं के अंदर अब स्वरोजगार की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। अब युवक चाय बनाने का व्यवसाय बड़े शौक से कर रहे हैं।
इन्हीं युवकों में शामिल है सोहैल अख्तर। उसका मानना है कि दुनिया का कोई काम छोटा नहीं है। बस ईमानदारी और लगन की जरुरत है। दूसरों के यहां काम करने के बजाय खुद का काम करना बेहतर है। इसी की बानगी पेश कर रहे हैं सोहैल अख्तर।
इस मौके पर शमीम अख्तर पप्पू, सैफ अली खान,खुर्शीद आलम, टुनटुन यादव,पिंटू गिरि,टी अहमद, जावेद खान, अनिकेत कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
शिक्षक राधेश्याम सिंह के सेवा निवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित
World Book Fair:तीन वर्षों के बाद इस वर्ष नई दिल्ली में भव्य विश्व पुस्तक मेले की शुरूआत हो गई है.
क्या है रायसीना डायलॉग? 100 से ज्यादा देश होंगे शामिल
क्या भारतीय मूल के लोग सफलताएं अर्जित कर रहे हैं?
भगवान श्रीराम के चरित्र को हर मनुष्य अपने जीवन में उतारे तो वह मनुष्य धन्य हो जाता है