महाशिवरात्रि पर उमड़ी आस्था की भीड़, मंदिरों में लगी रही भक्तों की भीड़

महाशिवरात्रि पर उमड़ी आस्था की भीड़, मंदिरों में लगी रही भक्तों की भीड़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

महाशिवरात्रि का पर्व शनिवार को सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा और भक्ति के बीच धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों और शिवालयों में दिन भर बम-बम भोले, ओम नम: शिवाय, हर-हर महादेव के जयघोष के नारे लगते रहे। बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर, हरदियां, दीनदयालपुर, सुंदरी, मननपुरा, भलुईं, ज्ञानीमोड़, तेतहली, पहाड़पुर, लकड़ी आदि शिवालयों में पूजा-अर्चना के साथ मेले का भी आयोजन हुआ।

मंदिरों में प्रात: चार बजे से ही भगवान शिव की पूजा-अर्चना शुरू हो गई। प्रखंड के मंदिर व शिवालयों में शिवभक्तों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों व शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि पर व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की।
सुबह से ही शिव भक्त और श्रद्धालु शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए कतारों में लग गए। महाशिवरात्रि महापर्व पर मेला मेले में पुलिस बल का प्रबंध किया गया।


महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने शिव भोले भंडारी के जयकारे लगाए। महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ति के लिए उपवास रखा। आचार्य पं लालेश्वर पांडेय ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन जो शिव भक्त रूद्राभिषेक कर भगवान शिव की अराधना करता है, उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और घर खुशी और समृद्धि रहती है।

महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर शिव भक्तों ने शिवलिंग का श्रृंगार कर जलाभिषेक किया।श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर गंगा जल, दही, दूध, पंचामृत, बेल पत्र, फल, फूल, नारियल, प्रसाद, धूप दीप आदि चढ़ाकर शिव की अराधना की और परिवार की समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।शिव मंदिर हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहे।

यह भी पढ़े

केके बिरला को मरणोपरांत दिया गया अचीवमेंट अवार्ड

हिंदू धर्म एक परिष्कृत अवधारणा है,कैसे?

अब क्या करेंगे उद्धव उनके पास न तीर रहा, न कमान?

भाकपा-माले के राष्ट्रीय महाधिवेशन में नीतीश बोलें- हम आपका इंतजार कर रहें!

रघुनाथपुर : महाशिवरात्रि के दिन शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

Leave a Reply

error: Content is protected !!