अनिल ज्वेलर्स में 2.5 करोड़ की लूट का शातिर गिरफ्तार
समस्तीपुर में 2 अंगूठी बरामद, पिस्टल और गोली भी मिले; 2 गिरोह ने मिलकर की थी लूटपाट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
समस्तीपुर में पिछले साल शहर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में हुई लूट के मामले में फरार हुए शातिर बदमाश राजनंदन को नगर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश के पास से पिस्टल और गोली भी बरामद की गई है।इसकी गिरफ्तारी राज्य एसटीएफ की सूचना के आधार पर की गई है। बदमाश वैशाली सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला पश्चिमी गोप टोला निवासी चंद्रशेखर राम का बेटा राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर है।
एएसपी संजय पांडे ने बताया कि 23 नवंबर को शहर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में करीब 2.5 करोड़ रुपए के जेवर और कैश की लूट हुई थी। पांच बदमाश अंदर घुसे थे, जबकि कुछ बदमाश के बाहर रहने की बात बताई गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राजनंदन राम की पहचान की गई थी जो फरार था।गुरुवार को राज्य एसटीएफ की टीम में सूचना दी कि राजनंदन एक बार फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए समस्तीपुर में छिपा हुआ है।
सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई। बदमाश के पास से एक देसी कट्टा और गोली के साथ ही लूटा गया सोना में से दो अंगूठी भी रिकवर की गई है।एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने स्वीकार किया है कि लूट में हिस्सा के रूप में इसे ₹25000 भी मिले थे, जो राशि खर्च हो चुकी है। उसके पास से लूटी गई दो सोने की अंगूठी बरामद की गई है।
2 गिरोह के लोगों ने मिलकर की थी घटना एएसपी ने बताया कि लूट की इस वारदात को दो गिरोह ने मिलकर अंजाम दिया था। दोनों ही वैशाली का गिरोह हैं। घटना में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में भी गिरफ्तार बदमाश द्वारा बताया गया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है पहले भी पांच लोग किए गए थे गिरफ्तार एएसपी ने बताया कि इस मामले में पूर्व में वैशाली के सहनी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से लूट की कुछ राशि के अलावा करीब 30 लाख रुपए मूल्य के अधिक के जेवरात भी रिकवर किए गए थे।
यह भी पढ़े
समस्तीपुर से 10 करोड़ रुपए के सोना लूटकांड माममें में 12 अपराधियों पर सरकार ने जारी किया इनाम
दिल्ली किसी की जागीर नहीं- ललन सिंह
मकर संक्रांति का पर्व इस वर्ष 14 जनवरी को मनाई जायेगी।
हिंदी भाषा नहीं वरन संस्कृति है।
60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पत्रकारों को हरियाणा सरकार पत्रकार पेंशन का लाभ प्रदान करें : धरणी