खाते से रुपए की अवैध निकासी करने वाला ठग गिरफ्तार
केवाला,आधार कार्ड से डुप्लीकेट फिंगरप्रिंट बनाता था
4-5 दोस्तों के साथ मिल करता था धंधा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया में लोगों के केवाला और आधार कार्ड से डुप्लीकेट फिंगरप्रिंट बनाकर खाते से पैसे की अवैध निकासी करने वाले शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठग अपने घर पर 4-5 लोगों का संगठित गिरोह बनाकर खाते से अवैध निकासी करते थे।मामला अमौर थाना से जुड़ा है।
पकड़े गए ठग के पास से अमौर थाना की पुलिस ने आधार नंबर, बैंक का नाम और राशि अंकित 14 रबर का डुप्लीकेट फिंगरप्रिंट, 12 फिंगर प्रिंट और एक मोबाइल जब्त किया है। पुलिस गिरफ्त में आए ठग की पहचान अमौर थाना के काशीबाड़ी वार्ड- 3 निवासी मो. इदरीश के बेटे मो. मरगुफ (27) के रूप में हुई है।
बायसी SDPO आदित्य कुमार ने बताया कि अमौर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि काशीबाड़ी गांव में मो. मरगुफ नाम का ठग अपने घर पर 4-5 दोस्तों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति का केवाला और आधार कार्ड से डुप्लीकेट फिंगर प्रिंट बनाकर खाते से अवैध तरीके से पैसे की निकासी करते हैं। इसकी सूचना एसपी कार्तिकेय शर्मा को दी गई।
14 रबर का डुप्लीकेट फिंगर प्रिंट मिला एसपी के निर्देश पर अमौर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के पहुंचते ही ठग ने भागने की कोशिश की। भागने में पुलिस ने ठग को गिरफ्तार है। पुलिस ने जब घर की तलाशी ली, तो तलाशी में कमरे में रखे गए लाल रंग की ट्रॉली बैग से छोटे-छोटे सफेद कागज में लपेटे हुए 14 रबर का डुप्लीकेट फिंगर प्रिंट मिला, जिसमें आधार नंबर और बैंक का नाम और राशि अंकित है।
साथ ही 12 अन्य प्रकार के फिंगर प्रिंट और एक वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस की पूछताछ में ठग ने बताया कि वो अपने घर पर 4-5 लोगों का संगठित गिरोह बनाकर लोगों के केवाला और आधार कार्ड से डुप्लीकेट फिंगर प्रिंट बनाकर खाते से पैसे की अवैध निकासी करते हैं। पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरोह में शामिल अन्य शातिर ठगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
यह भी पढ़े
अनिल ज्वेलर्स में 2.5 करोड़ की लूट का शातिर गिरफ्तार
समस्तीपुर से 10 करोड़ रुपए के सोना लूटकांड माममें में 12 अपराधियों पर सरकार ने जारी किया इनाम
दिल्ली किसी की जागीर नहीं- ललन सिंह
मकर संक्रांति का पर्व इस वर्ष 14 जनवरी को मनाई जायेगी।
हिंदी भाषा नहीं वरन संस्कृति है।
60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पत्रकारों को हरियाणा सरकार पत्रकार पेंशन का लाभ प्रदान करें : धरणी