शराब बेचने  वाले   गुनहगार ने कही ऐसी बात कि जज ने कर दिया रिहा   

शराब बेचने  वाले   गुनहगार ने कही ऐसी बात कि जज ने कर दिया रिहा

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

बिहार में शराबबंदी है, ऐसे में कोई शराब बेंचते पाये जाने पर उसे कठोर दंड देने का प्रावधान है। लेकिन एक ऐसी घटना हुई है जिससे सबकी आंखे खुल गयी है।

शराब बेचने के एक मामले में न्‍यायाधीश ने आरोपित को आरोप कुबूल करने के बावजूद रिहा कर दिया। अधिक पैसे कमाने के चक्‍कर में वह शराब के धंधे में जुड़ गया था। जज ने आरोपित को तो बरी कर दिया, लेकिन उससे शराब बिकवाने वाले को ढूंढकर कार्रवाई के निर्देश दिए। मामला नालंदा जिले का है। पुलिस ने आरोपित को शराब बेचने के आरोप में पहली जनवरी 2020 को पकड़ा था। जज को पकड़े गए आरोपित ने बताया था कि वह अपने गांव में ठेले पर अंडे बेचता था। इसी दौरान किसी ने उसे पैसे कमाने के लिए शराब के पाउच बेचने का लालच दिया और वह उसकी बातों में आ गया।

 

पहली जनवरी-20 को शराब की तस्करी के आरोप में करीब 16 वर्षीय बालक को मद्य निषेध विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया था। किशोर न्याय परिषद में मामले की सुनवाई के दौरान किशोर ने स्वीकारा कि वह गांव में ही ठेले पर अंडे बेचता था। बताया कि किसी ने उसे शराब का पाउच लाकर दिया और कहा कि अंडे खाने आने वाले लोग आसानी से शराब खरीद लेंगे। मुझे 10 रुपए प्रति पाउच देने की बात कही, जिसके लालच में आ गया। बताया कि दो दिन बाद ही मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। ठेले के नीचे छुपाकर रखी गई 4.5 लीटर देसी शराब बरामद कर ली गई।

 

किशोर न्याय परिषद के प्रधान जज मानवेन्द्र मिश्रा ने पाया कि किशोर के विरुद्ध यह पहला मामला है। उसकी उम्र अब 18 हो चुकी है। उसने कहा कि अब वह किसी भी तरह के आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त नहीं होगा। उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वह ठेला पर अंडे बेच परिवार का भरण पोषण कर रहा है। दोनों बहन की शादी हो चुकी है। जज ने उसे मुख्यधारा में लौटने का अवसर दे दिया। पुलिस उसके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल नहीं कर सकी थी।

प्रधान जज ने सुनवाई के बाद उसे दोष मुक्त करार दिया। साथ ही पाया कि शराब तस्करी में ऐसा गैंग सक्रिय है जो किशोरों को लालच देकर उसे भी शराब तस्करी में शामिल कर लेता है। जज ने बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया ऐसे गैंग को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़े

स्कार्पियो के टक्‍कर से 25 वर्षीय आईटीआई के छात्र व एक नीलगाय की हुई मौत

पैरालिंपिक में भारत का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन,13 दिन में 19 मेडल जीते.

भारत दूसरी पारी में 466 पर ऑल आउट, इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य.

दरौली मुड़ा कर्मवार गांव के लाल एएसआई  विनोद राम की करेंट लगने से मौत

शिक्षक दिवस पर शिक्षक हुए सम्मानित

पटना में बदमाशों ने ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया

Leave a Reply

error: Content is protected !!