दो करोड़ 24लाख के लागत से बनी भगवानपुर मनन पट्टी पथ पर बनी पुलिया ध्वस्त
आवागमन बाधित होने की संभावना बढ़ी
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय बाजार से मनन पट्टी गांव तक जाने वाली सड़क पर बनी पुलिया निर्माण के मात्र दो वर्ष बाद ही ध्वस्त हो गया । जिससे आवागमन की समस्या उत्पन्न होने की संभावना बढ़
गई है । यह पथ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लगभग दो करोड़ 24 लाख के लागत से बना था । जिसमे जगह जगह पुल पुलिया भी लगा । लगभग चार किलो मीटर 400 मीटर की
दूरी वाले इस सड़क का शिलान्यास स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया था । निर्माण कालमे घटिया कार्य को ले ग्रामीणों द्वारा काफी विरोध किया गया था । लोगो ने सांसद से भेट कर घटिया कार्य की जानकारी भी दी थी । वैसे तो यह सड़क निर्माण काल से ही टूटना शुरू कर दिया था । इधर भगवानपुर सोंधानी गांव के बीच सड़क पर बनी पुलिया ध्वस्त हो गई है । जिससे आवागमन बाधित कभी भी हो सकता है । पंचायत चुनाव में प्रखंड के पूर्वी भाग में शांति पूर्वक चुनाव कराने के लिए इस सड़क का बड़ा ही महत्व है । भगवानपुर से मसरक जाने के लिए इस सड़क का लोगो उपयोग करते है । प्रखंड मुख्यालय बाजार , प्रखंड , अंचल , थाना तथा अस्पताल तक पहुंचने के लिए सों धानी , मनन पट्टी , बिलासपुर , मीरा टोला , ठी कहा , नवा टोला आदि गांव के लिए सबसे आसान मार्ग यह बताया जाता है । इसी मार्ग से छात्र छात्राएं
विद्यालय पढ़ने आते है ।
यह भी पढ़े
सर्वोदय मेला में माँ दुर्गा की स्थापना को लेकर मिट्टी कोड़ाई के साथ जलभरी हुई
लकड़ी काटते हुए ग्राइंडर मशीन से शख्स घायल, सीएचसी में भर्ती
e gram swaraj एप्स के माध्यम से जाने अपने गांवो में कितना हुआ विकास कार्य