डकैतों ने बुजुर्ग को मार डाला, घर में डकैती करने घुसे थे, विरोध पर मारी गोली; लोगों में आक्रोश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना के पिपलावा में घर में डकैती के लिए घुसे अपराधियों ने 70 साल के बुजुर्ग को गोली मार दी। इसमें उनकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पिपलावा थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की सूचना देने के बाद भी कई घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि अभी कुछ माह पूर्व ग्रामीणों के द्वारा चार चोरों को पड़कर थाने के हवाले किया गया था। इसके बावजूद थाना द्वारा एक मोटी रकम लेकर उन चोरों को छोड़ दिया गया। इस मामला को लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा चोर को पकड़ कर दिए जाने के बाद क्योंकि वह सभी नाबालिक थे, इसलिए उन्हें न्यायालय के आदेश के बाद रिमांड होम भेज दिया गया था।
घटना की सूचना के बाद काफी लेट से पहुंचे जाने की बात पर उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप गलत है। चंद्रशेखर सिंह घर में अकेले सो रहे थे पटना के सिटी एसपी पश्चिम ने बताया कि चोरी के दौरान विरोध करने पर अपराधियों द्वारा घर के वृद्ध को गोली मार दी गई है। इसमें उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। उन्होंने बताया कि पुलिस एसएफएल टीम, डॉग स्क्वाड्रन के माध्यम से मामले की छानबीन कर रही है। मृतक व्यक्ति की पहचान चंद्रशेखर सिंह 70 वर्ष के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर सिंह घर में अकेले सो रहे थे। इसी क्रम में रात्रि के वक्त चोरों का एक गिरोह घर में घुस आया। इसका विरोध करने पर चोरों ने चंद्रशेखर सिंह को गोली मार दी।
यह भी पढ़े
सरकार के एक निर्णय से गिर गए पेट्रोल-डीजल के मूल्य
दीपावली त्योहार को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में हुआ फ्लैग मार्च
‘ न दोस्ती के करम रहेंगे, न दुश्मनों के सितम रहेंगे,
सिधवलिया की खबरें : बिजली के शार्ट सार्किट से लगी आग के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
नीतीश कुमार ने नियोजित कनीय अभियंताओं को दिया दीवाली गिफ्ट