सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव की तिथि घोषित
चुनाव में नियोजित बनाम नियमित 5 अगस्त को राजेंद्र कॉलेजिएट में शिक्षक दिखाएंगे दम
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव 5 अगस्त को राजेंद् कॉलेजिएट छपरा में संपन्न होगा ।मालूम हो कि सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में एक तरफ नियोजित शिक्षकों का पैनल के नेतृत्व सुजीत कुमार कर रहें हैं तो दूसरी तरफ नियमित एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों के नेतृत्व विद्यासागर विद्यार्थी चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं।
मालूम हो कि सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में कुल मतदाता की संख्या 249 है और 249 मतदाताओं को लुभाने का प्रयास पक्ष और विपक्ष के द्वारा लगातार जारी है एक तरफ पूर्व अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार का कहना है कि सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव एकतरफा होगा क्योंकि कुल मतदाताओं में से 210 मतदाताओं नियोजित शिक्षक है और सारे नियोजित शिक्षक नियोजित सुजीत के साथ चट्टानी एकता का परिचय देते हुए कदम से कदम मिलाकर एक साथ खड़े हैं ।
210 मतदाता अपने एकता दिखाते हुए चुनाव के दिन प्रचंड बहुमत से सुजीत कुमार के समर्थित पैनल को एकतरफा मत देकर प्रचण्ड बहुमत के साथ विजई बनाएंगे ।तो दूसरी तरफ सेवानिवृत्त सेवानिवृत्त एवं नियमित शिक्षकों के प्रतिनिधि विद्यासागर विद्यार्थी के साथ कुछ नियोजित शिक्षक भी शामिल है और उनका कहना है कि जिला संघ का चुनाव निश्चित रूप से हम सभी सेवानिवृत्त नियमित और कुछ नियोजित शिक्षक मिलकर निश्चित रूप से जीतेंगे।
देखना है कि 5 अगस्त को होने वाले चुनाव में किसका पलड़ा भारी है। फिलहाल नियोजित शिक्षकों की जो लहर पूरे शिक्षक समाज में चल रही है उसके अनुसार सुजीत कुमार का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़े
शिक्षक के बाईक से 40 हजार रुपये सहित अन्य कागजातों की हुई चोरी
सीवान के टिकरी में जमीनी विवाद में हुई मारपीट , एक घायल
ज्यादा सताए थकान तो हो जाएं सावधान,क्यों?
21 साल बाद उधम सिंह ने लिया जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला,कैसे ?
शुद्ध हिंदी का कोई मानक सर्वमान्य रूप से तय नहीं है,क्यों?
वाराणसी में राजातालाब पुलिस एक्शन में गिरफ्त में आया शातिर अपराधी
सांसद राजीव प्रताप रुडी ने लैंड करायी देवघर एयरपोर्ट पर पहली कॉमर्शियल फ्लाइट.
हाइवे लुटेरों ने चालक-खलासी को गोली मारकर तेल से भरा टैंकर लूटा