मां और भगवान के पास जाने की Date कॉपी में लिखा… फिर दो सहेलियों के साथ अचानक हो गई गायब, अब मिला तीनों नाबालिग का शव

मां और भगवान के पास जाने की Date कॉपी में लिखा… फिर दो सहेलियों के साथ अचानक हो गई गायब, अब मिला तीनों नाबालिग का शव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मुजफ्फरपुर से गायब तीन नाबालिग लड़कियों का 13 दिन बाद मथुरा रेलवे ट्रैक पर शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में पुलिस का कहना है कि मर्डर का मामला नहीं है. यह आत्महत्या का मामला है. तीनों बच्चियों ने आत्महत्या क्यों की है इसकी जांच की जा रही है.दरअसल, 13 मई को बालुघाट की रहने वाली माही और योगियामठ की गौरी और माया अपने-अपने घर से गरीब स्थान मंदिर में पूजा करने गई थी. मंदिर जाने के समय गौरी की छोटी बहन पीहू कुमारी भी साथ में मंदिर गई हुई थी. उसने बताया सभी साथ में गरीब नाथ मंदिर गए. वहां से पूजा करने के बाद सीधे रेलवे स्टेशन गए.

 

इसके बाद मेरी दीदी गौरी ने टिकट काउंटर से तीन टिकट ली.इसके बाद चलते ट्रेन में बैठने के बाद बोली की तुम घर जाओ. हम दो तीन घंटे में आएंगे. अगले दो दिन बाद इस बात की जानकारी हम अपने परिजन को दिए. घटना से काफी डर गए थे, इसलिए हम नहीं बताए थे. इसके बाद परिजन के खोजबीन शुरू की. ये सब करते हुए करीब दस दिन बीत गए. फिर वरीय पुलिस पदाधिकारी की पहल पर 22 मई को एफआईआर दर्ज की गई.अचानक 26 मई को मथुरा पुलिस ने मुजफ्फरपुर पुलिस को एक ट्रेन हादसे में तीन बच्ची की मौत मामले में फोन किया. उसने कहा एक बच्ची के कपड़े पर मुजफ्फरपुर के टेलर का टैग मिला है. इसके बाद पुलिस ने गायब परिजन को सूचना दिया और पुलिस टीम के साथ बच्चियों के परिजन शव की शिनाख्त करने मथुरा पहुंची, जहां परिजनों ने तीनों की पहचान की.

 

पुलिस तीनों बच्चियों की मौत का मुजफ्फरपुर से मथुरा कनेक्शन तलाशने में जुटी है.गौरी के चाचा अमित कुमार रजक ने बताया की गौरी कुछ महीने से पूजा पाठ ज्यादा करने लगी थी. नॉनवेज भी खाना बंद कर दी थी. हमलोग को भी खाने से मना करती थी. वहीं, माही के घर से एक कॉपी मिली है. जिसमें उसने भगवान और अपनी मां के पास जाने के लिए तारीख (Date) लिखी थी. बताए जा रहा है कि माही पूजा-पाठ बहुत करती थी और मां के मौत के बाद वह अपनी कल्पना में बातचीत करती थी.माही की मां की मौत गंभीर बीमारी से हुई थी’ माही के नाना सुरेश कुमार ने बताया की माही की मां की मौत 2015 में गंभीर बीमारी से हुई थी. उस समय वह लगभग 6 साल की थी. इसके बाद वह नाना-नानी के साथ रहने लगी. मां की मौत के 6 महीने के बाद वह पूजा पाठ करने लगी.

 

वे अपनी मृत मां से बात-चीत जैसी कोई बात नहीं हैं. ऐसा कभी वो बताई भी नहीं थी. घटना को लेकर हमको लग रहा है कि कोई उसका किडनैप या बहला-फुसलाकर उसकी हत्या की है. स्कूल के क्लास टीचर ने बताया की 2023 में गौरी और माही का एडमिशन 9th क्लास में हुआ था. इस पहले ये दोनों अलग-अलग स्कूल में पढ़ाई किया करती थी. दोनों की मुलाकात यहीं हुई थी.मामले में सिटी एसपी ने कही ये बात सिटी एसपी ने बताया कि मुजफ्फरपुर के जोगियामठ से तीन बच्ची गायब हुई थी. मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. कुछ दिनों पहले यूपी के मथुरा में हम लोगों को तीन डेड बॉडी मिली थी. मथुरा में जिस ट्रेन से बच्ची कटी है, उसके ड्राइवर और गार्ड से भी हम लोगों ने बात की है. गार्ड ने बताया कि तीनों बच्चियां एक साथ ट्रैक पर चल रही थी और जैसे ही ट्रेन उनसे 100 मीटर की दूरी पर था, तभी तीनों बच्ची हाथ पकड़ कर ट्रेन के आगे कूद गई.
‘डायरी में लिखा है कि अपने मां से मिलने की है इच्छा’ ट्रेन से कटने का कारण उनकी मौत हो गई. यह मर्डर का मामला नहीं है, आत्महत्या का मामला है.

 

तीनों बच्चियों ने आत्महत्या क्यों की है, इसकी जांच की जा रही है. इसमें एक बच्ची की मां नहीं है और वो अपने मां से काफी लगाव रखती थी. उसने डायरी में लिखा है कि उसकी अपने मां से मिलने की इच्छा है. अभी तक किसी और व्यक्ति की संलिप्तता इसमें सामने नहीं आई है. एक ऑडियो भी मिला है, जिसमें वो लोग अपने परिजनों से कह रही है कि हम लोग को 3 महीने मत खोजना. जिस दिन एफआईआर दर्ज हुई और न्यूज चली उसके अगले ही दिन बच्ची ने आत्महत्या कर लिया. मामले में इन्वेस्टिगेशन जारी है.

 

यह भी पढ़े

रसूलपुर थानान्तर्गत लूट कांड का उद्भेदन,  03 अपराधी गिरफ्तार 

दान के पैसों के लेनदेन में विवाद, पुजारी की मारपीट के बाद मौत

बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर हमला, बाल-बाल बची जान

देश की खबरें :  साधना में बैठे PM मोदी ने सूर्य देवता को शांत कर दिया है…’

सिसवन की खबरें : थाना में जनता दरबार आयोजित कर तीन मामले का निपटारा

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!