घड़ीसाज की बेटी ने दारोगा की परीक्षा पास कर नाम किया रौशन
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा निवासी राजेन्द्र प्रसाद की पुत्री श्वेता कुमारी गुप्ता 25 वर्ष कड़ी मेहनत के बाद दारोगा की परीक्षा में पास कर ली है। उसके पिता एक घड़ी साज है। माता का निधन 19 वर्ष पहले हो गयी है।दारोगा की प्रारंभिक परीक्षा 2020 में हुआ था। दूसरी परीक्षा 2021 में फिजिकल। 2021 मई में मेरिट हुआ। वह चार बहन और एक भाई। एक बहन दीपा कुमारी बिहार पुलिस में है। जो दरभंगा में पोस्टेट है। दीपा और श्वेता ग्रेपलिंग में देश के लिये दर्जनों गोल्ड और दर्जनों सिल्वर जीत चुकी है। श्वेता ने बताया कि शुरु से ही प्रशानिक सेवा में जाने की ललसा थी। आज कई कड़ी मेहनत के बदौलत आज मंजिल मिली है। आदर्श पिता और गुरुजनों को दिया। भाई सुमित कुमार, मित्रगण प्रदीप कुमार सोनी, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार दीपा कुमारी, डॉ पंकज कुमार, अनिरुद्ध कुमार, दिलीप कुमार, सोनी, सबिता ने बधाई दिए है।
यह भी पढ़े
कोरोना की तीसरे लहर से बच्चों को बचाने के लिए कवायद तेज, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया गाइडलाइन
असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ी-महाकाल कंप्यूटर्स.
बिहार लोक सेवा आयोग 66वीं मेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू.