Breaking

भारत मे जिस दिन समता मुल्क समाज का निर्माण हो जाएगा,देश सोने की चिड़िया नही सोने की हाथी बन जायेगा,

भारत मे जिस दिन समता मुल्क समाज का निर्माण हो जाएगा,देश सोने की चिड़िया नही सोने की हाथी बन जायेगा,

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बाबा साहब ने सभी वर्गों को मतदान का अधिकार दिलाया,और नारा दिया था-राष्ट्रपति मजदुर हो या किसान सबका वोट एक समान

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के भेल्दी गांव के डेरनी पथ के निकट दलित बस्ती में तथागत भगवान बुद्ध एवं बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई,बुधवार को बौद्ध धम्म के रीति रिवाज में भनते बौद्ध मिक्खु भनते,सुमित पाल, सुशील पाल, भनते सुधाकर भनते शपाल भीखूओ व पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय द्वारा स्थापित मूर्ति का अनावरण किया गया।आये हुए अतिथियो ने माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का शंकल्प लिया।इसके पूर्व बाबा साहब व भगवान बुद्ध के मूर्ति के साथ गांव से लेकर बाजार तक गाजे बाजे के साथ झांकिया निकाली गई।सैकड़ो महिला पुरुष इसमें शामिल हुए। मानव मानव एक सामान, तब बनेगा देश महान,बुद्ध धम्म की यही पहचान,सबके स्वर में यही आवाज थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल बहादुर राम ने किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अम्बिका राय ने कहा कि अन्य देवी देवताओं की तरह बुद्ध के हाथों में अस्त्र शस्त्र नही थे।वे अपनी शक्ति करुणा समता के बिचारो से सबको सही मार्ग दर्शन किया करते थे।इन्होंने बिचार शक्ति तर्क शक्ति व भौतिक बल द्वारा ही समाज मे स्थायी परिवर्तन लाने की बात कही है।इन्होंने कहा कि सबको मतदान देने का अधिकार बाबा साहब ने दिलवाया है।1931ई में ब्रिटेन गोल मेज कॉफ्रेंस में पिछड़े दलित  गरीब सभी महिलाओं को पक्ष में बात रखते हुए नारा दिया था,राष्ट्रपति मजदूर हो किसान सबको वोट एक सम्मान,तब से इन वर्गों का बिकाश सम्भव हो सका।

धम्म गुरु भिक्खु सुमित पाल ने कहा देश मे जिस दिन समता मुल्क समाज का निर्माण हो जाएगा,उस दिन भारत सोने की चिड़िया नही सोने का हाथी बन जायेगा।

योगेश्वर नंदन ने लोगो से कहा इन मूर्तियो का पूजा अर्चना नही करे ,इनके प्रेरणा मार्ग पर चलने का संकल्प ले।अर्जुन राम,मनोज राम संतोष राम ने कहा कि बुद्ध ने कहा है बुराई से बुराई कभी खत्म नही होती,घृणा को तो केवल प्रेम द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है यह अटूट सत्य है।जीवन मे हजारो लड़ाइयां जितने से अच्छा हैकि तुम स्वयं पर बिजय प्राप्त कर लो,फिर जीत हमेशा तुम्हारी होगी।इस मौके पर मुख्य रूप से बिधा प्रकाश,बिष्णु देव राम,उमेश राम,राजीव कुमार सुमन,संजीव रंजन,बिष्णु देव राम समेत सैकड़ो ग्रामीण शामिल थे।

यह भी पढ़े

बिहार में अब खुल गए धर्मस्‍थल, जानिए अनलाक- 6 की नई गाइडलाइन

*बीजेपी महि‍ला मोर्चा प्रदेश अध्‍यक्ष गीता शाक्‍य का बयान – घरेलू गैस के दाम बढ़ने से किसी महिला को दिक्कत नहीं*

*वाराणसी में कमिश्नर से मिले कांग्रेसी, शहीद विशाल पांडेय के सम्मान में सरकारी वादा पूरा किये जाने की उठाई मांग*

*वाराणसी में डोम राजा जगदीश चौधरी की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, बताया सनातन परंपरा का संवाहक*

Leave a Reply

error: Content is protected !!