पेड़ से लटकती मिली साधु की लाश,मची खलबली.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर चंवर में बुधवार की शाम को एक साधु की लाश एक गुलर के पेड़ से लटकती पायी गयी। उसके बाद पूरे इलाके में खलबली मच गयी। बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के आलापुर गांव के स्व बैजनाथ शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र और सुंदरी के टोला स्थित राम जानकी मंदिर के मठाधीश धर्मेंद्र दास महाराज उर्फ धर्मेंद्र शर्मा की लाश मृतक धर्मेंद्र शर्मा का शव मथुरापुर चंवर के एक पेड़ से लटकती पायी गयी। यह खबर जब परिजनों को मिली तो मृतक के बड़े भाई सुबास शर्मा शव को अपने गांव आलापुर लाकर अंतिम संस्कार करना चाहा।
लेकिन सुंदरी गांव के लोगों ने इसका विरोध करते हुए रामजानकी मंदिर परिसर में धर्मेन्द्र दास को समाधिस्थ करने की बात कही। उसके बाद रामजानकी मंदिर सुंदरी के टोला के परिसर में समाधि दी गयी। धर्मेंद्र दास की समाधि होने के बाद पुलिस पहुंछकर खानापूर्ति की। बताया जाता है कि आलापुर के बैजनाथ शर्मा के तीन पुत्रों में धर्मेंद्र दास सबसे छोटे थे और उन्होंने बचपन से वैराग्य अपना लिया था।
वहीं उनके बड़े भाई सुभाष शर्मा के अनुसार धर्मेंद्र दास अपने घर द्वार को छोड़ते हुए मात्र 10 वर्ष के थे। वर्तमान सुंदरी के टोला के छठ घाट स्थित मठ के संत गौरी शंकर दास महराज के अनुसार धर्मेंद्र शर्मा महज 10 वर्षो से उस मठ के मठाधीश थे। उनका आचरण एवं स्वभाव बहुत विनम्र था। और इस मठ के निर्माण में उनका योगदान बहुत ही सराहनीय रहा है। ग्रामीणों के अनुसार मथुरापुर चंवर स्थित नहर साइफन के पास धर्मेंद्र दास का शव मिला था। जो शक के दायरे मेंहै। ग्रामीण इसे एक संदिग्ध मामला बता रहे हैं।
मृतक धर्मेंद्र शर्मा मथुरापुर स्थित मठ के इंदर दास महराज के शिष्य थे। धर्मेंद्र दास की मृत्यु एक पहेली बनी हुई है,जबकि पुलिस इस मामले को लेकर उदासीन है।
ये भी पढ़े…
- छपरा में बदमाशों का दुस्साहस, बैंक से लाखों लूटे.
- उर्वरक घोटाला में RJD सांसद एडी सिंह 10 दिन के लिए ED की हिरासत में भेजे गए.
- बिहार में सवा लाख शिक्षकों के लिए तीन दिन में जारी होगा विज्ञापन, 15 अगस्त तक हो जाएगी नियुक्ति-शिक्षामंत्री.
- नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने वाले की काट लेंगे अंगुली-संजय सिंह
- भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडेय के बयान पर भड़की JDU,बीजेपी ने भेजा नोटिस.