घोघाड़ी नदी में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद अरना पुल के पास बरामद
मशरक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में घोघाड़ी नदी में शनिवार को नहाने के दौरान डूबे युवक का शव 24 घंटे की बाद रविवार को एनडीआरएफ की टीम द्वारा काफी खोजबीन के बाद अरना पुल के पास बरामद किया गया। युवक की पहचान चांद कुदरिया गांव निवासी शंभू राय के 17 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार राय के रूप में हुई। रविवार की सुबह शव मिलते ही थाना पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से पानी से शव निकाल कब्जे में लेकर कागजी कार्यवाही करतें हुए पोस्टमार्टम में भेज दिया।वही सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि घोघाड़ी नदी में डूबे युवक के शव को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कागजी कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से सरकारी मुवाअजा दिया जाएगा। दो भाईयों में छोटा और दो बहनो का मृत भाई सूरज एस एस पब्लिक स्कूल दिघवा दुबौली में 12 वी का छात्र था।शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामला है कि चांद कुदरिया गांव के आधा दर्जन युवक शनिवार की सुबह नहाने के लिए घोघाड़ी नदी में गये वही पर नहाने के दौरान सूरज नदी की उफनती गहरे पानी में चला गया। ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू कर उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन को सुचना दी मौके पर प्रखंड उप प्रमुख ने सीओ ललित कुमार सिंह और दारोगा राजेश कुमार रंजन के साथ घटनास्थल पर पहुंच एनडीआरएफ की टीम की मदद से डूबे युवक की खोजबीन शुरू करायी पर शाम हो जाने पर खोजबीन रोक दी गई। रविवार की एनडीआरएफ की टीम ने फिर से खोज बीन शुरू की और डूबे स्थान से कुछ दूर अरना पुल के पास शव को गहरे पानी से बरामद कर लिया गया।
यह भी पढ़े
पत्नी ने कायम की मिशाल, शराबी पति को भिजवाया जेल
बाइक चोरी मामले में चार वर्ष से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
लड़की का फोटो भेजने वाले आईडी धारक पर प्राथमिकी दर्ज
स्नान कर कपड़ा बदल रही महिला के साथ किया छेड़खानी‚ पांच नामजद
पूर्व के बाढ़ में टूटी हुई सड़के दे रही है हादसे का निमंत्रण