सड़क दुर्घटना में मृत युवक का शव घर पहुंचते मचा कोहराम
सिवान से घर आ रहे दो बाइक के आपस में टकराने से हुई मौत
घटना शनिवार की रात्रि की बताई जाती है
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सिवान
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हूलेसरा निवासी शत्रुघ्न प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र चन्दन कुमार की मौत शनिवार के रात्रि बसंतपुर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव के समीप एन एच 227 ए पर दो बाइक के आपस में टकराने से हो गई । चन्दन सिवान से घर आ रहा था ।
चन्दन का शव रविवार को सिवान सदर अस्पताल से पोस्मार्टम में बाद जब उसके घर पहुंचा तो स्वजनों में कोहराम मच गया । पुत्र के शव से लिपटकर कर मां गीता देवी एवं पत्नी रेखा देवी रोते रोते बेहोश हो जा रही थी । मृत युवक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था । बड़ा भाई अनूप कुमार पटेल दिल्ली स्थित किसी प्राईवेट कंपनी में नौकरी करते है ।
वहीं सबसे छोटा भाई नन्दन कुमार पटेल पंजाब के भटिंडा में नौकरी करते है । है । एक बहन गुंजन देवी है । मृत युवक सिवान जिले के नथनपुरा गांव स्थित पेट्रोल पम्प पर नोजल मैन के रूप में कार्यरत था । चाचा संजीत पटेल ने बताया कि चन्दन काफी मिलनसार विचार का युवक था ।
उसे एक डेढ़ वर्ष के पुत्री आदिती कुमारी है । पिता का शव घर आने के बाद एक तरफ पूरा परिवार रो रो कर बेहाल हो रहा था । वहीं मासूम बेटी कभी सुने आसमान में तो कभी चिर निद्रा में सोए पिता के शव को निहार रही थी । शव पहुंचने पर मुखिया राजेश्वर साह , राजेश श्रीवास्तव , विनय शंकर सिन्हा , डबल्यू पटेल , बीरेंद्र प्रसाद , नीरज वर्मा ,करुणाकांत मिश्र आदि पहुंच पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया ।
यह भी पढ़े
योगदान देने पहुंचे शिक्षक को ग्रामीणों ने कालिख पोतकर किया स्वागत,क्यों ?
सरयू नदी में मछली पकड़ने गये युवक की डूबने से हुई मौत
शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन
बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची नाबालिग लड़की से हैवानों ने बंधक बनाकर किया गैंगरेप
रघुनाथपुर में डॉक्टर की लापरवाही से नवाजत की मौत, जच्चे की नाजुक है स्थिति