सड़क दुर्घटना में मरे युवक का शव आते स्वजनों में मचा हाहाकार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलिकपुरा गाँव के एक युवक की मौत शुक्रवार की रात्रि मसरक थाना क्षेत्र के सियार भूकवा गांव के समीप स्टेट हाईवे 73 पर अज्ञात वाहन के धक्का मारने से हो गई । युवक जितेंद्र सिंह का 26 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार सिंह बताया जाता है । जबकि बाइक पर बैठा सुनील सिंह नामक व्यक्ति घायल हो गया । घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में हाहाकार मच गया । घटना के बाद मसरक पुलिस शव को अपने कब्जे में
के लिया तथा शनिवार को पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है ।
चचेरा भाई डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अंकुश अपने ननिहाल मसरक थाना क्षेत्र के डुमरी
छपीया गांव से एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहा
था कि लगभग 12 . 30 बजे रात्रि में कोई अज्ञात वाहन धक्का मार भाग गया । धक्का लगने से
घटना स्थल पर ही अंकुश ने दम तोड दिया था । उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही
परिवार के सदस्य घटना स्थल पहुंचे । उन्होंने बताया कि मृतक युवक दो भाई था । अंकुश बड़ा भाई था । वह अरुणाचल प्रदेश में काम करता था । परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था ।
इस घटना के बाद परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । शनिवार को पोस्टर्माटम के बाद शव घर आते ही मां मंजू देवी का चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था ।
यह भी पढ़े
भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने लकड़ी दरगाह के पूर्व मुखिया स्व.धर्मदेव मिश्र के निधन पर परिजनों से मिला
बिहार के उप मुख्यमंत्री रविवार को सारण के जलालपुर में.
सड़क निर्माण नहीं होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश, किया प्रदर्शन
शहीद का शव पहुंचते ही अंतिम दर्शन करने के लिए उमड़ा जन सैलाब