घर से गायब वृद्ध का शव एक माह बाद झाड़ी से हुई बरामद
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही पंचायत स्थित भटेहरी पोखरा के निकट झाड़ी में शुक्रवार की सँध्या एक बृद्ध का शव दिखा।गांव के चरवाहा पशु चरा रहे थे।
अचानक पशु झड़ी की तरफ चला गया।पशु को पकड़ने गया चरवाहे की नजर शव पर पड़ी।चरवाहा घबराए हुए गांव आकर लोगो को बताया।शव मिलने की खबर सुन देखने के लिए लोगो की ताता लग गई।ग्रामीणों की सूचना पर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी दल बल के साथ पहुँच,मामले की तहकीकात में जुट गए।
पुलिस द्वारा ढोरलाही कैथल गांव निवासी 70 वर्षीय बिछिप्त चन्देश्वर राम के रूप में शव की शिनाख्त किया गया है।परिजनों ने बताया कि मृतक घर से 16 नवम्बर से अचानक गायब हो गए थे।
चारो तरफ खोज बिन की गई थी कही भी इनकी खबर नही लगी।22 नवम्बर को थाना में इनके पुत्र मनोज राम के द्वारा गुमसुदगी का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।मृतक रेलवे के सेवनृवित कर्मी थे।दिमाग से विक्षिप्त हो गए थे।इनके मृत्यु से परिजनों में कोहराम मची हुई है।
यह भी पढ़े
BBOSE के IT हेड समेत 4 गिरफ्तार:दलालों से रुपए लेनदेन के मिले सबूत
तरंग खेल प्रतियोगिता को लेकर दलीय खेल समिति की हुई बैठक
मशरक की खबरें : हनुमानगंज गांव में मोबाईल टावर से 48 पीस बैट्री चोरी
जनता का आशीर्वाद मिला तो होगा चौमुखी विकास:रामशरण पाठक
प्रखंडस्तरीय तरंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा
प्रखंडस्तरीय तरंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा