शौच करने गये अधेड़ का शव चंवर के पानी में उपलता मिला
पुलिस शव को अपने कब्जे के ले भेजा पोस्मार्टम में
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बादर जमी गांव में रविवार के सुबह एक अधेड़ का शव बगहा चव र के पानी में उपलता मिला । शव बदरी ठाकुर का 60 वर्षीय पुत्र कमल किशोर ठाकुर का है । परिजनों के अनुसार
कमल किशोर ठाकुर शनिवार के शाम घर से शौच के लिए निकले । देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजन खोज बीन शुरू कर दिए । पूरी रात खोज होते रहा । रविवार के सुबह
जब गांव के लोग चवर में किसी काम से गए तो देखा कि शव पानी में उपला रहा था । ग्रामीणों के सूचना पर परिजन स्थल पर पहुंच शव की पहचान की तथा पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पंचनामा तैयार कर पोस्मार्टम में सदर अस्पताल सिवान भेज दिया । मृतक की पत्नी लछ मीणा देवी का री रो कर बुरा हाल हो गया है । मृतक को दो पुत्र रामचन्द्र ठाकुर तथा लक्ष्मण ठाकुर तथा एक पुत्री है । सभी विवाहित है । शव चव र में शव मिलने की खबर पर भारी संख्या में लोगों
की भीड़ जमा हो गई । बताया जाता है मृतक कमल ठाकुर का परिवार काफी गरीब है । वह गांव
में घूम घूम कर नाई का काम करते थे । इस घटना से गांव के लोगो में काफी दुख है । स्थानीय लोगो द्वारा पीड़ित परिवार को सांत्वना दी ।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: पंजवार पंचायत के वार्ड संख्या 12 से सदस्य पद हेतु फारुख खां ने किया नामांकन
सीवान के मैरवा प्रखंड में बीडीसी पद पर कौन कहां से जीता, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर
सारण के मशरख प्रखंड में सरपंच पद पर कौन कहां से जीता, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर
सारण के पानापुर प्रखंड में सरपंच पद पर कौन कहां से जीता, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर
सारण के पानापुर प्रखंड में बीडीसी पद पर कौन कहां से जीता, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर
सारण के मशरख प्रखंड में बीडीसी पद पर कौन कहां से जीता, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर
नौतन प्रखंड में किस पंचायत से कौन बीडीसी पद पर हुआ विजयी, किस प्रत्याशी को कितना मिला मत पढ़े खबरें