60 हजार में हुआ था सौदा…एक हजार मिला था एडवांस
मोतिहारी में CSP संचालक हत्याकांड का खुलासा, कुख्यात गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से प्रभावित
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पशुरामपुर में हुए सीएसपी संचालक राहुल सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही एक बाइक भी बरामद किया गया है। हत्या का मुख्य कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि कुल 4 अपराधियों ने मिल कर घटना को अंजाम दिया था।
60 हजार रुपए में हुई थी डील, एक हजार मिला था एडवांस सीएसपी संचालक राहुल सिंह की हत्या गुरुवार को दोपहर में की गई थी। इसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने 72 घंटे के अंदर हत्या कांड का खुलासा करते हुए शूटर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों की माने तो नाबालिग शूटर को 60 हजार रुपए में राहुल की हत्या करने का जिम्मा दिया गया था। इसके लिए एक हजार रुपए एडवांस भी दिया गया था। वहीं घटना के बाद बाकी रुपए देने की बात तय हुई थी। कुख्यात गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप के वीडियो से हुआ प्रभावित गिरफ्तार नाबालिग शूटर ने पूछताछ में बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर मध्य प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का वीडियो देखा।
कई पोस्ट को देखने के बाद उसने अपराधी बनने का फैसला लिया। जुनून बढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर अपने फोटो के साथ एक पोस्ट भी शेयर किया था,इसमें उसने लिखा था कि “आप हमें खरोंच देंगे तो पूरा घाव देना मेरा फर्ज है। इसके अलावा एसपी ने कहा कि एसआईटी को 15 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया जाएगा। हत्याकांड का टीम ने सिर्फ 72 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है।
यह भी पढ़े
नाबालिग शूटर ने 60 हजार की सुपारी लेकर की हत्या, मध्य प्रदेश के कुख्यात गुंडे से था प्रेरित
बिहार के पूर्णिया में ऑनलाइन एग्जाम सेंटर की काली कमाई की खुली कलई
महाराष्ट्र में पहली बार भाजपा कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी ने की बात