मृतक के पति ने एसपी दफ्तर में किया हंगामा , हरकत में आई पुलिस ने माँ बेटे को किया गिरफ्तार

मृतक के पति ने एसपी दफ्तर में किया हंगामा , हरकत में आई पुलिस ने माँ बेटे को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

जौनपुर /-*सिकरारा गैर इरादतन हत्या में वांछित फरार भुवाकला गांव के आरोपित मां बेटे को गुरुवार को पुलिस गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक के पति द्वारा एसपी कार्यालय में जमकर हंगामा करने के बाद की है।

पांच माह पहले 24 मार्च को उक्त गांव में घरेलू विवाद को लेकर हुई मारपीट में गांव के ही देवी प्रसाद और उनकी पत्नी तारा देवी घायल हो गई थी। उक्त मामले में दूसरे दिन ही मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने में जुटे थे इसी बीच पांच अप्रैल को बीएचयू में इलाज के दौरान तारा देवी की मृत्यु हो गई। पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर पर गांव के राजनाथ चौबे उनकी पत्नी साधना देवी व बेटे अमन चौबे के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मामले में पुलिस ने आरोपित राजनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि उनकी पत्नी और बेटा फरार चल रहे थे।

आरोपित माँ बेटे की गिरफ्तारी न होने के कारण मृतक के पति ने बुधवार को एसपी कार्यालय में जमकर हंगामा किया था , हंगामा का वीडियो शोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा था।

पुलिस फरार मां बेटे की तलाश में जुटी थी कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के लालाबाजार से गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता के साथ उपनिरीक्षक संजय कुमार सरोज व उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह मयफोर्स शामिल रहे।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर :  भाकपा माले ने ज्वलंत व बुनियादी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रखंड परिसर में किया प्रदर्शन

हमने जो रास्ता चुना है, वह युद्ध से दूर है- पीएम मोदी

महिला पर्यवेक्षिका  के प्रताड़ना से तंग आकर आंगनबाड़ी  सेविका ने दिया त्‍याग पत्र

अनियंत्रित टेम्पो के धक्के से महिला समेत दो की मौत

मशरक की खबरें :  वाहन चेकिंग के दौरान कार से 69 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

किसी की जान चली गई और आप हंस रहे हैं-सॉलिसिटर जनरल

सरकार किसी की भी हो हम करेंगे मनमानी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!