साबेया एयरपोर्ट केनिर्माण कार्य में तेजी लिए सांसद से मिला प्रतिनिधि मंडल
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
गोपालगंज के साबेया एयरपोर्ट के बनने की सुगबुगाहट तेज हो गयी है। इसे लेकर क्षेत्रवासियों में एक उम्मीद की किरण जगी है। गोपालगंज ही नहीं, सीवान के लोगों में एयरपोर्ट बनने से मिलने सुविधाओं की चर्चा है। आगामी वर्ष में मे इसे चालू कराये जाने को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल गोपालगंज के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन से मिला था।
फिर एक प्रतिनिधिमंडल महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल से उनके दिल्ली स्थित निवास पर मिला। उन्होंने साबेया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की। एक बार फिर से सांसद श्री सीग्रीवाल के माध्यम से उड्डयन मंत्री मांगपत्र दिया गया।
विदित हो कि यह एयरपोर्ट लंबे समय से बंद था और 1965 के बाद इसका उपयोग कभी नहीं हुआ. सीवान व गोपालगंज जिलों के लोगों को पटना,लखनऊ,कोलकाता, दिल्ली आदि जाने में बहुत कठिनाई होती है। इस टीम में राजेश पटेल, संजय सिंह, शुभम कुमार,शंभू प्रसाद आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
झारखंड के नए सीएम बने चंपई सोरेन, दो मंत्रियों ने भी ली शपथ
मशरक के सरकारी अस्पताल का अनूठा सेवा, डिलेवरी कराने का लगता है चार्ज
पूर्व विधायक जगमातो देवी की 88 वीं जयंती समारोह का हुआ भव्य आयोजन
देश 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए आगे बढ़ रहा-पीएम मोदी
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने नलजल योजना का किया जांच