डीपीओ स्थापना शिक्षा से प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल मिला
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा सिवान कार्यालय में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सीवान इकाई के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह के नेतृत्व में दो स्दशीय प्रतिनिधि मंडल मिलकर नूतन वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी साथ ही साथ शिक्षको से संबंधित पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा जो निम्न है :-
१. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा सिवान के पत्र संख्या २९६४दिनांक २९<११, २०२२द्वारा सभी कोटि के नियमित कार्यरत शिक्षको का पदस्थापन विवारनी की मांग की गई थी उसपर उक्त पदाधिकरी द्वारा स्पष्ट किया गया की नियमित शिक्षको कोई भी पदस्थापन संबंधी कागजात जमा नहीं किया जाना है।
दूसरी तरफ कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह ने कहा कि हिंदी विद्यालय में बिहार सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को saturday bag less day observe किया जाता है वही यह उर्दू विद्यालय में गुरुवार को करने से संबंधित पत्र निर्गत किया जाए।
जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति हेतु वरीयता सूची का संधारण कार्यालय के प्रधान लिपिक के अनुश्रवण में करने का संगत पत्र निर्गत किया जाएगा।
श्रीमती प्रेमा कुमारी प्रखंड शिक्षिका उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरावे, सीवान के वेतन भुगतान के संबंध में शीघ्र ही कार्य कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े
मैरवा के बीआरसी में तरंग प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन अंडर 12 आयु वर्ग के छात्रों ने लिया भाग
तरंग स्पोर्ट्स की सफलता को लेकर दायित्वों का हुआ बंटवारा
पूर्व वार्ड सदस्यों द्वारा अभी तक वर्तमान वार्ड सदस्यों को चार्ज नहीं सौंपा
ईश्वर ही शाश्वत है और संसार नश्वर-गोविंद दास जी