एक सप्ताह बाद भी गिरे पोल को खड़ा नही कर पाया विभाग

एक सप्ताह बाद भी गिरे पोल को खड़ा नही कर पाया विभाग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सूर्यास्त के पहले ही खाना बना ले रही हैं गृहणियां ।

श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)

 

गत गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में आये तूफान में रामपुररूद्र गांव में धराशायी ट्रांसफार्मर को विभाग अबतक नही बदल पाया है जिससे इस मुहल्ले के दर्जनों परिवार पिछले एक सप्ताह से अंधेरे में रात गुजारने को विवश हैं . बिजली विभाग के कर्मियों की तीन दिन में ढाई कोस वाली चाल के कारण क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर की बात तो छोड़िए अभी तक क्षतिग्रस्त पोलो को भी नही बदला गया है .

मालूम हो कि गुरुवार को आये तूफान में रामपुररूद्र स्थित 63 केवीए के ट्रांसफार्मर पर एक पेड़ गिर गया था जिस कारण ट्रांसफार्मर जमींदोज हो गया था और बिजली के दोनों पोल क्षतिग्रस्त हो गए थे .

विद्युत सेवा अविलंब बहाल करने की उम्मीद में ग्रामीणों ने खुद पहल करते हुए रविवार को गिरे हुए पेड़ को हटवाया लेकिन विभागीय उपेक्षा के कारण न जला हुआ ट्रांसफार्मर ही बदला गया है और न क्षतिग्रस्त पोल की जगह दूसरा पोल ही गाड़ा गया है .विभागीय उपेक्षा के कारण इस मुहल्ले के दर्जनों परिवार नारकीय जीवन जीने को विवश है .

आलम ये है कि शाम होने से पहले ही इस मुहल्ले के सभी घरों की गृहणियां खाना बना ले रही हैं  . इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता भोला ठाकुर ने बताया कि बहुत जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी .

यह भी पढ़े

क्या सपा की ओर से राज्यसभा जायेंगे कपिल सिब्बल?

सिधवलिया की खबरें ः बुचेया और जलालपुर पंचायतों में विभिन्न योजनाओं का हुआ जांच 

जातिगत जनगणना की मांग को लेकर कैसा रहा भारत बंद?

18 दिवसीय बिहार राज्य अंडर 17बालिका फूटबाल टीमम का चयन सह प्रशिक्षण शिविर आज से

Leave a Reply

error: Content is protected !!