समय रहते विभाग वेतन वृद्धि में हुई त्रुटि का निदान करे, अन्यथा होगा आंदोलन : सुजीत कुमार
# शिक्षकों का 15% वेतन वृद्धि में त्रुटि का कोई निराकरण विभाग नहीं कर रहा है, शिक्षक परेशान
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार):
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सदर अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सरकार द्वारा 15% वेतन वृद्धि संबंध में आपत्ती के संबंध में जो लिंक सरकार के द्वारा जारी किया गया है वह कहीं न कहीं शिक्षकों के साथ छलावा है।
इस लिंक के माध्यम से शिक्षक अपनी आपत्ति को कमेंट बॉक्स में केवल टाइप करके भेज सकते हैं क्या इस आधार पर डीपीओ स्थापना के द्वारा आपत्ति का निवारण किया जा सकता है जब तक कि कोई साक्ष्य प्रस्तुत ना हो कहीं ना कहीं बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों की समस्या को अनदेखी की जा रही है और एक स्पष्ट मार्गदर्शन विभाग के द्वारा जारी नहीं किया जा रहा है कि सभी शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर हो सके ।
अनुमंडल सचिव ने शिक्षा सचिव से मांग की है कि आपत्ती के निवारण हेतु स्पष्टता होनी चाहिए । बिहार के सभी ज़िला में जो वेतन विसंगति का मामला चल रहा है उस संबंध में शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा 2006 से लेकर 2020 तक का जनवरी एवं जुलाई इंक्रीमेंट सहित एक कैलेंडर जारी करना चाहिए जिससे कि वेतन विसंगति दूर हो सके
अन्यथा पूर्व की भांति प्रत्येक जिलों में विभिन्न तरह के वेतन शिक्षक प्राप्त करते रहेंगे भले ही उनका डेट ऑफ जॉइनिंग एक हो ऐसी स्थिति में एक ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे कि शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर हो जाए और सभी शिक्षकों को 15% वेतन वृद्धि का लाभ हो।
यह भी पढ़े
परिवार नियोजन : सास, बहु व बेटी पखवाड़ा का किया गया आयोजन
जिलाधिकारी कार्यालय से बताकर शिक्षकों से एप डाउनलोड कराकर ठगे पैसे