उपायुक्त ने किया बोकारो वासियों को मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने का निदेश
■ 07 मरीज कोरोना से जंग जीतते हुए पूरी तरह स्वस्थ होने के पश्चात अपने घर के लिए रवाना हुए- उपायुक्त…
■ आज प्राप्त हुए कुल पोजेटिव मामले 08 है।
■ जिले में कुल कोरोना एक्टिव मामले 44 है।
श्रीनारद मीडिया, बोकारो, (झारखंड)
बोकारो :- उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि कोविड हेल्थ सेंटर से 08 मरीज कोरोना से जंग जीतते हुए पूरी तरह स्वस्थ होने के पश्चात अपने घर के लिए रवाना हुए। साथ ही उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मरीजों के उपचार में लगे चिकित्सको, नसों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना किया। उपायुक्त श्री सिंह ने आगे बताया कि जिले में आज दिनांक 06 नए संक्रमित मरीज मिले तथा जिले में मृतकों की संख्या शून्य है।
विवरणी निम्न है :-
■ आज हुए प्राप्त पॉजिटिव मामले- 08
★ Rtpcr Test – 00
★ TruNat Test – 05
★ Rapid Antigen Test- 02
★ PVT Test – 01 ( Rtpcr)
( चास प्रखंड क्षेत्र से 02, जरीडीह प्रखंड क्षेत्र से 01, कसमार प्रखंड क्षेत्र से 00, बेरमो प्रखंड क्ष्रेत्र से 03, नावाडीह प्रखंड से 01, गोमिया प्रखंड क्षेत्र से 00, पेटरवार प्रखंड क्षेत्र से 00, चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र से 00 एवं बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र सहित अन्य जगहों से 01 पोजेटिव मामले प्राप्त हुए है।)
■ जिले में Total Active Cases- 44
■ डिस्चार्ज कुल – 07
★ सरकारी अस्पताल- 02
★ निजी अस्पताल- 02
★ होम आइसोलेशन- 03
(चास प्रखंड क्षेत्र के 03, चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र के 00, जरीडीह प्रखंड के 00, कसमार प्रखंड क्षेत्र के 00, पेटरवार प्रखंड क्षेत्र के 00, बेरमो प्रखंड क्षेत्र के 00, नावाडीह प्रखंड क्षेत्र के 00, गोमिया प्रखंड के 00 एवं बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र के सदर अस्पताल के 04 लोग ने कोरोना को मात दिया, जिसमें से 04 लोगो को जिला प्रशासन द्वारा कोविड वार्ड से डिसचार्ज कर सभी को होम आइसोलेशन का पालन करने का निर्देश दिया, बाकी 03 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो गए।)
■ Death- 00
■ आज कुल सैम्पल जमा हुआ- 2294
★ Rtpcr Test – 705
★ TruNat Test – 327
★ Rapid Antigen Test – 1262
■ सैम्पल निगेटिव- 1809
★ Rtpcr Test – 234
★ TruNat Test – 315
★ Rapid Antigen Test – 1260
■ उपायुक्त ने किया जिलेवासियों से अपील-
उपायुक्त राजेश सिंह ने जिले वासियों से अपील किया है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले व सामाजिक दूरी का पालन करें एवं अफवाहों से दूर रहें। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करें।
================================
? अपनी सुरक्षा, अपने हाथ
? मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन।
? हाथों को साबुन से धोना याद रखे
यह भी पढ़े
काशी निकला काशिफ, विपुल निकला रमजान…कैसे हुआ धर्मांतरण रैकेट का खुलासा?
मशरक थाने का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
हल्की वर्षा होने से अमनौर के बसंतपुर बाजार में घुटने भर पानी व कीचड़ से जा रहा है पट
घटिया कार्य का आरोप लगा ग्रामीणों ने आपदा विभाग के जेई को पीटा
1 हजार लोगों के धर्मांतरण की साजिश का बड़ा खुलासा, ISI की फंडिंग के मिले सबूत