उप विकास आयुक्त ने डेंगू के मामले एवं रोकथाम को ले समीक्षात्मक बैठक में दिए कई आवश्यक निदेश.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
. डेंगू के चिन्हित मामले एवं उसके रोकथाम के लिए एक समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को डीडीसी प्रियंका रानी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में आयोजित की गई.
डीडीसी श्रीमती रानी ने डेंगू के मरीज पाये जाने वाले क्षेत्रों में फागिंग करने के निदेश दिए साथ ही जल जमाव वाले स्थानों पर लार्वा नाशक दवा छिड़काव करने तथा डेंगू से बचाव के लिए जल जमाव नहीं होने देने, मच्छरदानी का प्रयोग करने इत्यादि संदेश आम लोगों तक पहुॅंचा कर जन जागरूकता फैलाने को भी निदेशित किया.
ज्ञात हो कि मंगलवार तक जिला में कुल प्रभावित प्रखंडों की संख्या 14 प्रतिवेदित की गई, जिनमें 122 डेंगू के मरीज चिन्हित किए गए हैं. इसमें 32 सक्रिय मरीज हैं.
सभी जगहों पर लार्वनाशक दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है.
बैठक में सिविल सर्जन सागर दुलाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर एवं जिला पंचायती राज राजू कुमार आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढे
दरौली थाना में पदस्थापित एसआई संजीत कुमार की हुई विदाई समारोह
4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार:बेगूसराय में हुई छापेमारी
भारत में भाव न मिलने से बौखलाए कनाडाई PM,क्यों?
कनाडा के उच्चायुक्त को पांच दिन के अंदर देश छोड़ने का आदेश
गया में बाइक छिनतई गिरोह के दो अपराधी दबोचा गए