आयकर अधिवक्ता को डीआईजी ने किया सम्मानित.
24Q , 26Q एवं ईटीडीएस फाइलिंग में उत्कृष्ट कार्य के लिए हुए सम्मानित.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा नगर . सारण के जाने माने आयकर अधिवक्ता, टैक्स गुरु के नाम से विख्यात अजय कुमार तिवारी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गईं है. श्री तिवारी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सारण रेंज के आरक्षी उपमहानिरीक्षक विकास कुमार ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
श्री तिवारी को यह सम्मान पुलिस विभाग के 24Q, 26Q, ईटीडीएस फाइलिंग तथा फॉर्म 16 संबंधी कार्य को नियमित अंतराल पर विशेष अभिरुचि के साथ निष्ठा एवं कुशलता पूर्वक करने के लिए प्रदान किया गया है. वे पुलिस विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मियों को कानूनी सलाह भी देते रहे हैं.
श्री तिवारी मूल रूप से मांझी प्रखंड के ग्राम पंचायत राज भलुआं बुजुर्ग के खानपुर गांव के निवासी हैं. अपने विद्यार्थी जीवन से ही वे काफी मेधावी छात्र रहे हैं. सहज स्वभाव के धनी अजय कुमार तिवारी ने आयकर के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल की है तथा सारण समेत कई जिलों के विभिन्न सरकारी विभागों और कार्यालयों के आयकर संबंधी काम काज संभालते हैं.
उनके सम्मानित होने पर जिला जदयू उपाध्यक्ष महेश सिंह, अधिवक्ता संजय कुमार मिश्र, धनंजय कुमार मिश्र, जदयू कार्यालय प्रभारी ब्रजेश कुमार, पूर्व मुखिया सुनील कुमार मिश्र, भलुआं मुखिया दीपक कुमार मिश्र, रुपेश रंजन तिवारी उर्फ पंकज, रमाकांत ओझा, लक्ष्मण तिवारी, अधिवक्ता आनंद किशोर मिश्र, तारकेश्वर मिश्र, कृष्णा प्रसाद सोनी, अनुप, रत्नेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसन्नता प्रकट की है और उन्हे बधाइयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
यह भी पढ़े
सारण में गुरुवार को 33 हुए गिरफ्तार
विधायक ने किया भवन का शिलान्यास
मशरक की खबरें : जदयू की बैठक आयोजित, जदयू चला बूथ की ओर अभियान पर चर्चा
भाकपा माले पंचायत दरौली का 9 वां पंचायत सम्मेलन आयोजित
नाव से शराब तस्करी करने वाला कुख्यात शराब तस्कर गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने किया बीएलओ के साथ बैठक