तालाब के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय सोन्धानी बाजार का जर्जर भवन जमींदोज होने के कागार पर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सोन्धानी बाजार का विद्यालय भवन जमींदोज होने के कगार पर है। जिले के इस प्राइमरी स्कूल में सर्वाधिक बच्चे हैं जिनकी संख्या करीब दो सौ है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि यहां मात्र तीन कमरे हैं, जिसमें दो जमींदोज होने के कगार पर हैं। बारिश होने की स्थिति में कमरों से पानी का टपकना प्रारंभ हो जाता है। कमरे पानी से तरबतर रहता है।
जमींदोज होने की राह देख रहा कमरा कब धराशाई हो जाएगा कहना मुश्किल है। ऐसी स्थिति में बच्चों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग रहा है। क्योंकि बच्चों की संख्या काफी है साथ ही काफी छोटे बच्चे हैं। एक और कमरे जमींदोज होने के कगार पर हैं तो दूसरी ओर विद्यालय के ठीक चार अंगुल पीछे शौचालय भी है, जिसमें जाने का रास्ता मात्र एक फीट से ज्यादा नहीं है।
उसमें भी एक फिट के बाद 15 से 20 फीट गहरा तालाब है, जिसमें कोई बड़ा आदमी गिर जाए तो तत्काल हीं डूबकर मर जाए। ऐसी स्थिति में कब कौन सी घटना हो जाए कहना मुश्किल है। वहीं बाउंड्री नहीं होने के कारण विद्यालय प्रशासन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह विद्यालय पोखरा के भिंडा पर है।
यहां एक यूरिनल तक बच्चों को मय्यसर नहीं है। यहां अबिलंब पांच कमरे, दो शौचालय, बाउंड्री व यूरिनल के नितांत आवश्यकता है। इसे लेकर विद्यालय के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद, सचिव सुषमा देवी, प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश पांडेय ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, शिक्षा मंत्री, जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आवेदन दिया है।
यह भी पढ़े
- सनातन को मिटाने वाले इंडिया गंठबंधन के नेताओं को काशी के श्मशान घाट, स्नान घाट एवं मंदिरों में ना आने की अपील राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने बैनर लगाकर अपील किया
- भाजपा किसान मोर्चा ने अमृत कलश में गांवो से किया मिट्टी संग्रह
- 14 TV एंकर का बहिष्कार क्यों?
- अखण्ड अष्टयाम को लेकर हाथी घोड़ा गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा
- प्रत्येक वर्ष15 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया जाता है।
- शक्ति केंद्र प्रभारियों ने अमृत कलश विधायक को सौंपा
- राष्ट्रीय लोक जनता दल उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बने जयराम कुमार
- रघुनाथपुर : हरपुर गांव से 45 लीटर देसी शराब बरामद,कारोबारी फरार
- सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया एक युगद्रष्टा इंजीनियर थे।
- क्या होता है रोश हसनाह,क्यों आज से शुरू हुआ यहूदी नववर्ष?
- आज ही के दिन दूरदर्शन का हुआ था आगमन,कैसे?
- क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ेंगी?
- पूर्वोत्तर के विकास में पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे का योगदान
- किंग ने न्यू लाइफ के भारत दौरे की घोषणा की, फैंस हो गए बेकाबू