पीपरहिया खरिया टोला में नहर की जर्जर पुलिया किसी दुर्घटना को दे रहा है निमंत्रण, ग्रामीण भयभीत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रामपुर वितरणी नहर पर पिपरहिया खड़िया टोला गांव के पास स्थित पुलिया वर्षों से जर्जर हो गया है।जिसके कारण इस पुलिया से होकर गुजरने वाले वाहनो के भाड़ से कभी भी ध्वस्त हो सकता है।जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है।स्थानीय शैलेंद्र कुमार कुशवाहा, मुखिया जितेंद्र कुमार पासवान, शीलेंद्र कुमार कुशवाहा कालीचरण प्रजापति,चंदन कुमार राम,अमन कुमार,विक्रमा पंडित,जग्रनाथ प्रसाद,सुरेश राय आदि ने बताया कि पुलिया जर्जर होने के कारण आए दिन कोई न कोई राहगीर अथवा बाइक चालक जर्जर पुलिया से नहर में गिरकर जख्मी हो जाता है। यह जर्जर पुलिया किसी न किसी दिन मौत का गवाह बन सकता है । इस पुलिस के निर्माण के लिए स्थानीय लोगो द्वारा स्थानीय विधायक से लेकर सांसद तक से गुहार लगा चुके है लेकिन अभी तक बनने के बजाय और टूट कर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है । ग्रामीणों ने गंडक विभाग के अधिकारियों पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब नहर का काम चल रहा था ।उस समय भी अधिकारियों से इस ख़तरनाक बना पुलिया को बनवाने का गुहार लगाया गया था ।
इस संबंध में गंडक अनुमंडल एकमा के सहायक अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिया के निर्माण के लिए डीपीआर भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही पुलिया निर्माण करा दिया
जाएगा ।
यह भी पढ़े
राम जन्मभूमि विवाद पर ट्रस्ट ने जारी किया बयान, कहा- कुछ राजनीतिक दल कर रहे हैं भ्रामक प्रचार
बिहार में पहला कोरोना संक्रमित नवजात की मौत
पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया हिस्ट्रीशीटर प्रिंस, पैर में लगी गोली
IAS अफसर ने शादी का झांसा देकर MBBS छात्रा का किया यौन शोषण
CM नीतीश कुमार ने की घोषणा- बिहार में कल से 22 जून तक अनलॉक- 2, जानिए पूरी गाइडलाइन