संक्रमण प्रसार की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने बढ़ायी अपनी सतर्कता
– जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में बस स्टैंड पर चलाई गयी मास्क चेकिंग अभियान
– संक्रमण का मामला सामने आने के बाद बनाया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन
– जिले में अब तक 3.56 लाख से अधिक लोगों की हुई कोरोना जांच
श्रीनारद मीडिया‚ किशनगंज , (बिहार)
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख कर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग आवश्यक तैयारियों में जुट गया है| गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आये हैं | इसको देखते हुए जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने सभी वरीय पदाधिकारियों एव प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को लोगों द्वारा मास्क का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन चौक एवं चौराहों में मास्क जांच के आदेश दिए हैं। दूसरी तरफ़ कोरोना जांच की संख्या में वृद्धि करने की योजना पर भी अमल शुरू हो चुका है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता दरसल इस बात को लेकर है कि होली व कुछ अन्य पर्व त्यौहार में विभिन्न राज्यों से घर लौटने वाले प्रवासियों से कोरोना संक्रमण एक बार फिर से फैल सकता है। लिहाजा संक्रमण की संभावना को काबू में करने के लिये स्वास्थ्य विभाग अलग -अलग आयामों पर काम कर रहा है। संक्रमण के प्रसार की संभावना बनी हुई है| लिहाजा जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट किया है| ताकि संक्रमण के प्रसार संबंधी किसी भी संभावनाओं को नकारा जा सके| गौरतलब है कि कोरोना को लेकर फिलहाल जिले की स्थिति सामान्य बनी हुई है| फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमण के 18 एक्टिव मामले हैं, जो होमआइसोलेशन में इलाजरत हैं|
इसी कड़ी में गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी, रवींद्र नाथ गुप्ता के नेतृत्व में जिले के बस स्टैंड पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान सार्वजनिक परिवहन साधनों सहित निजी वाहन से यात्रा करने वाले लोगों को मास्क इस्तेमाल पर जागरूक किया गया। इसके लिए स्थानीय बस पड़ाव पर भी मास्क की जांच की गई एवं विशेष अभियान चलाकर लोगो को मास्क लगने हेतु जागरूक किया गया।
कोविड प्रोटोकॉल के तहत स्वयं और दूसरो को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क का प्रयोग करने,सैनिटाइजर आदि का प्रयोग हेतु सख्ती से जांच अभियान चलाया गया।साथ ही यात्रिओ से अपील की गई कि सतर्क रहें और फेस मास्क का हमेशा प्रयोग करें।
संक्रमण का मामला सामने आने के बाद बनाया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन
जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के निमित नगर परिषद् किशनगंज वार्ड नं 14 (अवस्थित सेन्ट्रल बैंक के समीप ) ,बहादुरगंज प्रखंड समेश्वर हाट , में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर संक्रमित के निवास स्थल की चौहद्दी के पास अवस्थित क्षेत्र में माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए तत्संबंधी आदेश निर्गत करते हुए संक्रमित व्यक्ति घर के आस पास के 25-30 घरों में शत प्रतिशत लोगों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं तथा उक्त स्थल को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन भी बनाया गया है ताकि संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट कर आवश्यक मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। जिले वासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये आवश्यक एहतियात बरतने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि संक्रमण पर काबू पाने के लिये सामाजिक सहयोग जरूरी है।
अब तक 3.56 लाख से अधिक लोगों की हुई कोरोना जांच:
सिविल सर्जन श्रीनंदन ने बताया जिले में अब तक 3.56 लाख लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें 3.52 लाख लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक हुई जांच में 4431 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले 4431 लोगों में अब तक 4397 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।जिले की रिकवरी रेट अभी भी 99.2 है |
टीकाकरण के बाद भी एहतियात बरतना जरूरी
सिविल सर्जन श्रीनंदन ने बताया कोरोना टीका को संक्रमण से बचाव के लिये जरूरी बताते हुए उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी लाभुकों के लिये बेहतर है कि वे मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन करते रहें। वहीं देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में होने वाले इजाफे पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि अभी और सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है | उन्होंने कहा कि आने वाले पर्व त्यौहार के मौके पर अन्य प्रदेशों से घर लौटने वालों के कारण संक्रमण फैल सकता है। खास कर छोटे कस्बों और गाँवों में संक्रमण फैलने की अधिक संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या बढ़ा दी है।
कोविड-19 से बचाव के लिए इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान:
• मास्क का प्रयोग अवश्य करें
• हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें
• सहयोगियों से परस्पर दूरी बनाकर रखें
• कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु को ही छुए
• सहकर्मियों से बात करें, अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें
यह भी पढ़े
आंदर के बाद अब रघुनाथपुर के पीपरा चंवर में लगी आग. बीस बीघा गेंहू जलकर राख
होली के दिन भाभी को जबरन रंग लगाना दो देवरों को पड़ गया महंगा
किशोरी के साथ दुष्कर्म का लिया शर्मनाक बदला
प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा दोनों की हुई मौत