अग्निपीड़ितों को जिलापार्षद ने किया मदद
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के मोरियां गांव में रविवार की दोपहर हुई अगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए जनप्रतिनिधियों के अलावे आमलोगों ने भी हाथ बढ़ाया है।
अंचल कार्यालय द्वारा रविवार को ही पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष से चेक उपलब्ध कराया गया वही तरैया विधायक द्वारा पीड़ित परिवारों के लिए तीन दिन के भोजन की व्यवस्था की गयी थी।
रविवार की रात पड़ोसियों ने पीड़ितों को आश्रय दिया वही सोमवार को जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर ने अपने स्तर से पीड़ित परिवारों को तिरपाल,चावल, चूड़ा , मीठा ,आलू ,प्याज,ब्रेड, बिस्कुट सहित अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया।
यह भी पढ़े
संत आसारामजी बापू के अवतरण दिवस पर सीवान शहर में निकला संर्कीतन यात्रा
गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में समाज के उत्थान पर चर्चा
बाराबंकी की खबरें – मारफीन तस्कर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोज़र