मशरक के छठ घाटों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,व्यवस्था का लिया जायजा.

मशरक के छठ घाटों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,व्यवस्था का लिया जायजा.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,विक्की बाबा,मशरख (सारण)

छठ महापर्व को शांतिपूर्ण व सद्भाव तरीके से संपन्न कराने के लिए मशरक प्रखंड प्रशासन अंतिम समय तक संबंधित छठ पूजा समितियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने में लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर बुधवार सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा ने मशरक प्रखंड अवस्थित सतीवार तीर सहित विभिन्न छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया।

संबंधित पदाधिकारियों व आयोजन समिति के सदस्यों को छठ घाट पर पूर्ण रूप से साफ-सफाई कराने के लिये आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार, डीएसपी इंद्रजीत बैठा,सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौजूद रहें। सतीवार तीर छठ पूजा घाट पर आयोजन समिति सदस्य व प्रखंड व्यवसायी संघ अध्यक्ष प्राण सेठ और पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह को बेहतर प्रबंधन करने के लिए बधाई दिया उन्होंने कहा कि नदी तटों पर विशेष प्रबंध करने की जरूरत है।

गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति दो शिफ्टों में करनी होगी। नदी तटों पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस बल अपनी जिम्मेवारी सही से निभाएंगे। किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आने पर वरीय पदाधिकारियों से भी राय ले सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग आपस में समन्वय स्थापित कर छठ पर्व को भी उल्लास पूर्ण वातावरण में संपन्न कराएंगे।

डीएम ने छठ घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था पर भी बल दिया वही जिन घाटों पर पानी अधिक है वहां पर बांस से बैरिकेडिग करने के लिए कहा गया। सभी घाटों पर लाइट की व्यवस्था करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!