Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
जिलाधिकारी ने किया सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन  - श्रीनारद मीडिया

जिलाधिकारी ने किया सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 

जिलाधिकारी ने किया सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

अभियान चलाकर तीन दर्जन से अधिक अभियुक्‍तों की हुई गिरफ्तारी

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह,बाराबंकी (यूपी):

सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में तहसील नवाबगंज में किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हर फरियादियों की छोटी बड़ी समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाए, और प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायतों को गम्भीरता से उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरासत, राशन कार्ड, राजस्व के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। प्रधानमंत्री आवास से सम्बन्धित प्रकरणों में निष्पक्ष ढंग से निस्तारण कराएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ मिल सके।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 98 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। मौके पर 10 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान राजस्व विभाग से सम्बन्धित 50 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 16 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से सम्बन्धित 15 प्रार्थना पत्र, समाज कल्याण से सम्बन्धित 02 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से सम्बन्धित 01 प्रार्थना पत्र, अन्य विभागों से सम्बन्धित 14 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी नवाबगंज, क्षेत्राधिकारी पुलिस, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
[

 

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह,बाराबंकी (यूपी):

बाराबंकी पुलिस/प्रशासन द्वारा 06 अभियुक्त/गैंग लीडर/ गैंग सदस्यों की चल/अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 20 करोड़ 25 लाख 92 हजार रुपये को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जायेगा-

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गैंगस्टर एक्ट के तहत इनके द्वारा अपराध से स्वयं एवं परिजनों के नाम पर अर्जित चल/अचल सम्पत्तियों को जिलाधिकारी बाराबंकी के आदेश के अनुक्रम में जब्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है, जिनका विवरण निम्नवत् है-

थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 525/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त/गैंगलीडर संजय सिंह सिंघला पुत्र पुरुषोत्तम दास सिंघला निवासी म0नं0-624 वी/159 विजईपुर विशेष खण्ड-2, गोमती नगर जनपद लखनऊ द्वारा सिंघला रेजिडेंसी नामक कम्पनी बना कर लोगों को प्लाट/मकान की रजिस्ट्री किए जाने तथा सम्बन्धित को कब्जा दिये जाने के बाद उन्हीं प्लाट/मकान को पुन: अपने कब्जे में लेकर भूस्वामी द्वारा कराये गये निर्माण को हटाकर फिर से अपने कब्जे में लेने के बाद रजिस्ट्री कराए व्यक्ति को पैसा वापस न करने जैसा अपराध कर अवैध रूप से धनोपार्जन कर स्वयं एवं परिजनों के नाम पर अचल सम्पत्ति अर्जित की गई । अभियुक्त/गैंगलीडर संजय सिंह सिंघला द्वारा आपराधिक कृत्य से अर्जित की गई अचल सम्पत्ति ग्राम भरवारा तहसील सदर लखनऊ स्थित एक अदद भूखण्ड कीमत लगभग 50 लाख रुपये को बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया जायेगा।

थाना जैदपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-550/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त/गैंग सदस्य मकसूद पुत्र स्व0 अब्दुल सलाम निवासी टेरा थाना थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर विगत कई वर्षों से आर्थिक, भौतिक एवं दुनियावी लाभ हेतु गोवंशीय पशुओं का वध एवं उनके मांस व खाल की तस्करी कर अपराधिक कृत्य कारित करके अवैध रूप से धनोपार्जन कर स्वयं एवं परिजनों के नाम पर सम्पत्ति अर्जित की गई। अभियुक्त मकसूद द्वारा आपराधिक कृत्य से स्वयं एवं परिजनों के नाम अर्जित की गई कुल 18 अचल सम्पत्तियों कीमत लगभग 04 करोड़ 71 लाख 71 हजार रुपये को बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया जायेगा।

थाना बदोसराय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-368/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त/गैंग लीडर सैय्यद मोहम्मद मेहंदी उर्फ जुल्फी मियां पुत्र खुर्शीद अस्करी निवासी हजरतपुर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर विगत कई वर्षों से आर्थिक, भौतिक एवं दुनियावी लाभ हेतु आम जनमानस के मध्य दबंगई कायम रखने के लिए डर/भय पैदा करने के लिए मुख्यतः अनुसूचित जाति के वर्ग के लोगों पर हमलावर होना एवं कानूनी व्यवस्था एवं राजकीय कार्य में बाधा डालना व मार पीट करने जैसे अपराधिक कृत्य कारित करके अवैध रूप से धनोपार्जन कर स्वयं एवं परिजनों के नाम पर सम्पत्ति अर्जित की गई। अभियुक्त सैय्यद मोहम्मद मेंहदी द्वारा आपराधिक कृत्य से स्वयं के नाम अर्जित सम्पत्ति ग्राम बदोसराय में एक अदद भूखण्ड एवं उस पर निर्मित 50 दुकाने कीमत लगभग 09 करोड़ 12 लाख 48 हजार रुपये को बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया जायेगा।

थाना मसौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-65/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त/गैंग लीडर सगीर अहमद व गैंग सदस्य शकील अहमद पुत्रगण कुर्बान अली निवासी शहावपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर विगत कई वर्षों से आर्थिक, भौतिक एवं दुनियावी लाभ हेतु राजकीय अभिलेखों में दर्ज बंजर भूमि पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कर कारखाना के साथ ही साथ अपने आजाद इण्टर कॉलेज स्थित ग्राम शहावपुर की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कर तथा कॉलेज संचालित करने जैसे अपराधिक कृत्य कारित करके अवैध रूप से धनोपार्जन कर स्वयं एवं परिजनों के नाम पर सम्पत्ति अर्जित की गई। अभियुक्त सगीर अहमद व शकील अहमद द्वारा आपराधिक कृत्य से स्वयं के नाम अर्जित सम्पत्ति ग्राम शहावपुर स्थित दो अदद भूखण्ड कीमत लगभग 04 करोड़ 77 लाख 13 हजार रुपये को बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया जायेगा।

थाना रामनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-369/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त/गैंग सदस्य शरद कुमार वर्मा पुत्र पूर्णमासीदीन वर्मा निवासी पंचायत भवन फतहाबाद बड़ेल थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर विगत कई वर्षों से आर्थिक, भौतिक एवं दुनियावी लाभ हेतु लोगों को सस्ती आवासीय जमीन/प्लाट का लालच देकर एडवान्स में रुपये लेने व उनको जमीन व प्लाट न देने पर सम्बन्धित द्वारा अपने रुपये वापस मांगे जाने पर आश्वासन देकर टाल मटोल करते हुए भारी धनराशि एकत्र करने के बाद लोगों ठगने के इरादे से लाइफ लांग मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी/कम्पनी बनाकर लोगों को आकर्षक ब्याज का लालच देकर आम जनता का पैसा जमा कराये जाने तथा मिच्योरिटी अवधि पूर्ण हो जाने के बाद भी ग्राहकों का पैसा वापस न करने के अलावा एस0टी0एस0 इन्फ्रा (संकल्प सिटी) नाम की सोसायटी बनाकर लोगों ठगी करने जैसे अपराधिक कृत्य कारित करके अवैध रूप से धनोपार्जन कर स्वयं एवं परिजनों के नाम पर सम्पत्ति अर्जित की गई। अभियुक्त शरद कुमार वर्मा द्वारा आपराधिक कृत्य से स्वयं /परिजनों के नाम अर्जित चल/अचल सम्पत्ति ग्राम फतहाबाद थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी स्थित दो अदद भूखण्ड एवं एक अदद इको स्पोर्ट कार कुल कीमत लगभग 01 करोड़ 41 लाख 60 हजार रुपये को बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया जायेगा।

थाना फतेहपुर पुलिस ने 01 शातिर चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की अंग्रेजी शराब व 24,600/-रुपये नकद बरामद –

दिनांक 31.03.2023 को वादी नरेन्द्र कुमार पुत्र पाटनदीन निवासी साहपुर बजरिया थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी ने थाना फतेहपुर पर सूचना दी कि उनका ग्राम सैदनपुर मखदूम में अंग्रेजी शराब की लाइसेन्सी दुकान है जिसमें वह व्यवस्थापक का कार्य करता है। दिनांक 31.03.2023 को सुबह सेल्समैन द्वारा बताया गया कि रात में दुकान में नकब लगाकर अंग्रेजी शराब की करीब 40 पेटी व नकदी चोरी हो गयी है। उक्त सूचना पर थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 140/2023 धारा 457/380 भादिव पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सफल अनावरण करने एवं माल बरामदगी करने के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आशुतोष मिश्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर श्री रघुवीर सिंह के पर्यवेक्षण में थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 01.04.2023 को अभियुक्त/सेल्समैन कुलदीप यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी डेढ़ पसरी मजरे इटौजा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 287 बोतल अंग्रेजी शराब, 42 पाउच अंग्रेजी शराब व 24,600/-रुपये नकद बरामद किये गये। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 की बढ़ोत्तरी की गयी।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त/सेल्समैन कुलदीप ने बताया कि ग्राम सैदनपुर मखदूम में स्थित अंग्रेजी शऱाब की दुकान पर सेल्समैन का कार्य करता है। उसने लालच में आकर एक प्लान बनाया जिसके तहत दुकान से अंग्रेजी शराब व रुपये चुरा लिए तथा वादी व अन्य को अंग्रेजी शराब व रुपयों की चोरी होना बताया गया। अभियुक्त की निशांदेही पर अंग्रेजी शराब को ग्राम सैदनपुर मखदूम में स्थित दुकान के पास से बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त-
कुलदीप यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी डेढ़ पसरी मजरे इटौजा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी

बरामदगी-
1. चोरी के 287 बोतल अंग्रेजी शराब
2. 42 पाउच अंग्रेजी शराब
3. 24,600/-रुपये नकद

 

जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 31.03.2023 से दिनांक 01.04.2023 तक 01 वारण्टी व अन्य कुल 10 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 35 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।

01. ➡ थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-
थाना जहांगीराबाद पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 72/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. शानू कबाड़ी पुत्र मो0 इब्राहिम निवासी मोहल्ला पीर बटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 2. रघुराज चौहान पुत्र रामकृपाल निवासी नाला पीरबटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 3. राजेन्द्र कुमार निषाद उर्फ गोलू पुत्र मुन्ना प्रसाद उर्फ मुन्ने प्रसाद 4. अयोध्या प्रसाद पुत्र बनवारी लाल निवासीगण ढकौली थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 5. संतोष कुमार पुत्र रमेशचन्द निवासी फैजुल्लागंज थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 01.04.2023 को गिरफ्तार किया गया।

02. ➡ थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 200 ग्राम अवैध मारफीन बरामद-
थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1. अर्जुन पुत्र स्व0 राजू 2. बजरंग यादव पुत्र हरिलाल यादव निवासीगण ढकौली थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को दिनांक 31.03.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 200 ग्राम अवैध मारफीन बरामद कर थाना जहांगीराबाद पर मु0अ0सं0 75-76/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

03. ➡ थाना दरियाबाद पुलिस द्वारा 01 पीड़िता/अपहृता को सकुशल बरामद कर सम्बन्धित वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
थाना दरियाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 90/2023 धारा 363/366 भादवि से संबंधित वांछित पीड़िता/अपहृता को सकुशल बरामद कर सम्बन्धित वांछित अभियुक्त पवन कुमार पुत्र धन्नू निवासी शुकलन पुरवा थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 01.04.2023 को गिरफ्तार किया गया ।

04. ➡ थाना सुबेहा पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद-
थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गंगाराम पुत्र अर्जुन निवासी महादेव का पुरवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को दिनांक 31.03.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सुबेहा पर मु0अ0सं0- 97/2023 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

 

यह भी पढ़े

सांसद ने भाजपा प्रत्याशियों के जीत का दावा किया, 80 प्रतिशत वोटर हमारे साथ

रघुनाथपुर : बिजली के करंट से महिला की मौत, घर में मचा कोहराम

रघुनाथपुर : कुत्तों के हमले से घायल हुए बंदर की मौत पर भांटी में हुआ सुन्दर कांड व भंडारा

विजय देवरकोंडा से ब्रेकअप के बाद बेलमकोंडा श्रीनिवास को डेट कर रही हैं रश्मिका मंदाना! यहां जानें डिटेल्स

विजय देवरकोंडा से ब्रेकअप के बाद बेलमकोंडा श्रीनिवास को डेट कर रही हैं रश्मिका मंदाना! यहां जानें डिटेल्स

भारत की ताकत उसका लोकतंत्र है,कैसे?

भगवानपुर हाट की खबरें –  नीरा संग्रहण सह बिक्री केंद्र का मलमलिया में उद्घाटन

Leave a Reply

error: Content is protected !!