सद्गुरु के चरणों में है तीनों लोकों का अलौकिक उपहार :संजय दास
सेवाधर्म की बही बयार के बीच संजय दास की हुई जय- जयकार!
महंत ज्ञानदास जी के “दास” संजय दास के जन्म उत्सव पर सेवाधर्म का दिखा महायज्ञ
श्रीनारद मीडिया, कृष्ण कुमार द्विवेदी (राजू भैया), बाराबंकी ,यूपी:
अयोध्या में शनिवार को श्री हनुमानगढ़ी परिसर से लगाकर स्मारक सदन या फिर यूं कहें लगभग पूरी अयोध्या में सेवा धर्म एवं आनंदित करने वाली भावनाओं का परम आनंद हर तरफ दिखाई दे रहा था। जी हां!1008 पूज्यनीय हनुमानगढ़ी के महंत एवं अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानदास जी महाराज के कृपा पात्र उत्तराधिकारी संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास जी महाराज का जन्म उत्सव आज सेवाधर्म का महा उत्सव बना नजर आया। इस दौरान गगन छूती आनंदित भावनाओं की पराकाष्ठा इतनी सुरम्य थी कि स्वयं संजय दास भी इस महाआनंद के परमानंद में निहाल होकर डूबे नजर आए।
सतगुरु सेवा एवं सतगुरु चरणों को ही तीनों लोक समझने वाले संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास स्वयं भी आध्यात्मिक ज्ञान के प्रतीक है। उनमें सहजता एवं सरलता कूट-कूट कर भरी हुई है । अत्यंत साधारण जीवन व्यतीत करने वाले संजय दास संस्कारों एवं सद्गुणों के वटवृक्ष हैं। जिनसे कोई भी व्यक्ति एक बार मिलने के बाद स्वत: ही उनका हो जाता है।शनिवार को संजय दास जी महाराज का जन्मदिवस था। श्री हनुमानगढ़ी से लेकर स्मारक सदन अयोध्या धाम से लगाकर लगभग पूरी अयोध्या में संजय दास की जय जय होती नजर आ रही थी। अयोध्या धाम ही नहीं बल्कि दूर दराज व अन्य प्रदेशों से भी तमाम भक्तजन महंत ज्ञान दास जी महाराज के इस तेजवान, बुद्धिमान “दास” का जन्म दिवस मनाने के लिए उपस्थित थे ।स्वयं राष्ट्रीय कुश्ती आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी यहां संजय दास जी को बधाई देने के लिए पहुंचे थे ।इसके अतिरिक्त अयोध्या धाम के कई प्रसिद्ध मंदिरों के मंहत, संत एवं धर्माचार्य भी श्री ज्ञानदास जी महाराज के उत्तराधिकारी पर हृदय को झंकृत करने वाली आशीर्वाद वर्षा कर रहे थे।
संजय दास जी के जन्म उत्सव पर आज मरीजों को फल बांटे गए ।वंचितों में वस्त्र का दान हुआ। अन्न योजना के तहत प्रसाद का वितरण हुआ। इसके अलावा परम सम्माननीय संतों का सम्मान भी हुआ तो अतिथियों की आवभगत भी हुई। श्री सदगुरू भगवान व श्री हनुमान जी महाराज के सहित सभी प्राता:स्मरणीय देवी- देवताओं की पूजा अर्चना भी हुई। यही नहीं जन्मदिन पर संजय दास ने अपने सदगुरु भगवान का भाव विह्वल करने वाला स्नेहसिल आशीर्वाद भी प्राप्त किया। शनिवार के दिन हर भक्त की संजय दृष्टि संजय दास जी पर जमी हुई थी ।स्वयं संजय दास भी आने वाले सभी शुभचिंतकों, भक्तों एवं अतिथियों आगे बढ़कर मिल रहे थे। मुख्य पुजारी हेमंत दास जी महाराज एवं शिवम श्रीवास्तव आयोजित कार्यक्रमों की छोटी से लेकर बड़ी तैयारी पर बारीक नजर रखे हुए थे। जन्मदिवस कार्यक्रम में वक्ताओं का उद्बोधन भी मानव सेवा धर्म को आगे बढ़ाने एवं मजबूत राष्ट्र तथा शिक्षा एवं परोपकार तथा सदाचार के कार्यों को आगे बढ़ाने की दूरदृष्टि पर आधारित नजर आया। संजय दास जी महाराज ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया एवं अपने भक्तजनों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि आइए हम सभी मिलकर सनातन संस्कृति के गौरव को और आगे बढ़ाने के कार्यों को आत्मसात करें ।भारत देश की महान संस्कृति एवं सनातन धर्म की सेवा, कर्तव्य परायणता , सद्गुणों से रची बसी वैचारिक क्रांति को मजबूती प्रदान करें। संजय दास ने कहा कि यदि हम मानव सेवा में छोटे-छोटे प्रयास करें। तो एक दिन यह प्रयास महाप्रयास के रूप में अवतरित होकर जन कल्याण के लिए महाअभियान बन जाएंगे। इसलिए हम सभी को इस पर अपना ध्यान हमेशा केंद्रित रखना है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी मिला सदगुरु भगवान से मिला। आगे जो भी मिलेगा सद्गुरु भगवान से ही मिलेगा।सद्गुरु भगवान की सेवा उनका आशीर्वाद ही उनके लिए पूरे विश्व का अनुपम, अलौकिक ,उपहार है। फिलहाल कुछ भी हो लेकिन एक बात तो आज अयोध्या धाम में जरूर दिखाई दी कि संजय दास के जन्म उत्सव में सेवा- धर्म का एवं समर्पित- आनंदमई भावनाओं का महाउत्सव नजर आया! जिसके सुखद, परमानंद में संजय दास भी निहाल होकर डूबे नजर आए। श्री संजय दास जी महाराज जी आपको अवतरण दिवस की हृदयगत बधाई एवं शुभकामना।
यह भी पढ़े
बाइक वैशाली में, मुजफ्फरपुर में कट गया चालान; जानिए कैसे हुआ गजब कारनामा
सीएम आतिशी की कैबिनेट में विभागों का बंटवारा
पीएम मोदी अमेरिकी यात्रा के लिए हुये रवाना
बाढ़ से लोग बेहाल,कहीं धंस रही जमीन तो कहीं गिर रही चट्टानें
लालू यादव के सियासी सफर और निजी जीवन
सीबीआई को केंद्र सरकार से लालू यादव के विरुद्ध मुकदमा चलाने की अनुमति क्यों लेनी पड़ी?
भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सौमिल उपाध्याय के जन्मदिन पर दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन