Breaking

नवजात बच्ची को मौत के हाथों से छीन लाई डॉक्‍टर, 7 मिनट तक मुंह से सांस देकर बचाई जान

नवजात बच्ची को मौत के हाथों से छीन लाई डॉक्‍टर, 7 मिनट तक मुंह से सांस देकर बचाई जान

श्रीनारद मीडिया,  सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

यूपी के आगरा के एत्मादपुर में एक सरकारी महिला चिकित्सक ने एक नवजात बच्ची को अपने मुंह से ऑक्सीजन देकर उसे बचा लिया. महिला चिकित्सक ने नवजात के मुंह से मुंह सटाकर सांसें भरी और उसकी सांसों को थमने नहीं दिया. इस बीच प्रसूता मां बच्ची की जिंदगी की आस में चिकित्सक को एकटक देखे जा रही थी. उधर, महिला चिकित्सक तब तक कोशिश करती रही जब तक नवजात की किलकारी नहीं गूंजी. अंतत: चिकित्सक के प्रयास ने एक नवजात को जीवन प्रदान कर दिया.

यह मामला आगरा के एत्मादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Etmadpur Community Health Centre) का है. यहां खुशबू नाम की महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन नवजात सांस नहीं ले पा रही थी. फिर ऑपरेशन थियेटर में प्रसव करा रहीं डॉ. सुरेखा चौधरी (Dr. Surekha Choudhary) द्वारा नवजात को मशीन से ऑक्सीजन देने का प्रयास किया, लेकिन वो भी असफल रहा. इसके बाद डॉ. सुरेखा ने नवजात को अपने मुंह से लगाकर सांस देना शुरू कर दिया.

 

मौके पर मौजूद स्टाफ रह गया हैरान
यह देख वहां मौजूद स्टाफ हतप्रभ रह गया. एक स्टाफ ने इसका वीडियो बना लिया. डॉ.सुरेखा खून से लथपथ नवजात को मुंह से सांस देने के साथ साथ सीने पर पम्प कर रही थीं. आखिरकर उनकी कोशिश रंग लाई और वह नवजात को जीवन देने में सफल रहीं.

डॉ.सुरेखा ने कही ये बात
इस संबंध में डॉ.सुरेखा ने कहा कि उन्होंने नवजात को सात मिनट तक मुंह से सांस दी जिससे उनकी कोशिश रंग लाई और नवजात बच्ची सांस लेने लगी. इससे संबंधित दो मिनट 50 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसके साथ डॉ.सुरेखा चौधरी ने कहा, ‘शुरुआत में नर्स ने नवजात का प्रारंभिक इलाज किया, लेकिन यह काम नहीं किया. अंतत: मैंने उसे मुंह सटाकर कम से कम सात मिनट तक सांस देना शुरू किया.’

यह भी पढ़े

  कल जारी होगा बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट, दोपहर 3 बजे शिक्षा मंत्री करेंगे परिणाम की घोषणा

यूपी में चुनाव खत्‍म होते ही मुख्‍तार अंसारी गैंग पर बड़ी कार्रवाई, जुगनू वालिया पर FIR, संपत्ति कुर्क करने की तैयारी

सिधवलिया की खबरें :  बुचेया गांव में छापेमारी कर 25 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

सेवा से बर्खास्‍त शिक्षक को हाईकोर्ट ने सेवा बहाल करने का दिया निर्देश

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!